आयोजित शिविर में फूलो झानों आशीर्वाद अभियान, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना, अबुआ आवास योजना, गुरूजी स्टूडेंस क्रेडिट कार्ड योजना, बिरसा सिंचाई कूप सर्वधन योजना समेत अन्य योजनाओं का लाभ लेने हेतु अलग-अलग प्रखण्ड में लाभुक हजारो की संख्या में कार्यक्रम में पहुंच आवेदन कर योजनाओं से लाभान्वित हो रहे है। वहीं कार्यक्रम में ऑन द स्पॉट समस्याओं से संबंधित मामले का निष्पादन किया जा रहा है।
मंगलवार को आयोजित शिविर में इटखोरी प्रखंड के करनी पंचायत में 655 आवेदन प्राप्त हुए,जिसमें 328 आवेदनों का निष्पादन, कान्हाचट्टी प्रखंड के बक्चुमा पंचायत में 1080 आवेदन प्राप्त हुए,जिसमें 493 आवेदनों का निष्पादन,कुंदा प्रखंड के बॉधाडीह पंचायत में 1600 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 392 आवेदनों का निष्पादन, मयूरहंड प्रखंड के हुसिया पंचायत में 899 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 674 आवेदनों का निष्पादन, सिमरिया प्रखंड के एदला पंचायत में 991 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 186 आवेदनों का निष्पादन, हंटरगंज प्रखंड के जोरिकला पंचायत में 1280 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 218 आवेदनों का निष्पादन, प्रतापपुर प्रखंड के टंडवा पंचायत में 1441 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 1032 आवेदनों का निष्पादन, चतरा प्रखंड के जांगी पंचायत में 1051 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 412 आवेदनों का निष्पादन, टंडवा प्रखंड के गाड़ीलौंग पंचायत में 1309 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 296 आवेदनों का निष्पादन, नगर परिषद चतरा जल छाजन भवन वार्ड संख्या 11 में 84 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 84 आवेदनों का निष्पादन किया गया।
बताते चले कि दिनांक 13.12.2023 को चतरा प्रखण्ड के गोढ़ाई पंचायत, पत्थलगडा प्रखण्ड के मेराल पंचायत, इटखोरी प्रखण्ड के मलकपुर पंचायत, सिमरिया प्रखण्ड के पगार पंचायत, टण्डवा प्रखण्ड के टण्डवा पंचायत, प्रतापुपर प्रखण्ड के सिदकी पंचायत, हंटरगंज प्रखण्ड के सलैया पंचायत में आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। सभी आमजनों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंच सरकार द्वारा संचालित महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ ले सकते है।