बरही : 26 में स्थापना दिवस पर सफ्टेक कंप्यूटर एजुकेशन की ओर से प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में साइबर फ्रड और उससे बचने की जानकारियां दी जा रही है. मंगलवार को केंद्र निदेशक जयदीप कुमार सिन्हा ने प्लस टू उच्च विद्यालय और परियोजना बालिका उच्च विद्यालय बरही में साइबर क्राइम के विभिन्न तरीकों से छात्र छात्राओं को जानकारी दिया. बताया गया कि खेल-खेल में या मनोरंजन के लिए अपने स्मार्टफोन पर किया गया एक क्लिक जिंदगी को तबाह कर सकता है. किसी भी परिस्थिति में अनजान लिंक पर क्लिक अथवा किसी के साथ अपना गोपनीय पिन या ओटीपी शेयर नही करने की बात कही गई. यह भी बताया गया कि साइबर क्राइम करने वाले विभिन्न मार्ग अपना कर लोगों को फसाने का काम कर रहे हैं. उनके द्वारा कभी कस्टमर केयर तो कभी दोस्त बनकर अथवा सरकारी सुविधाओ का लालच देकर लोगो को चंगुल में फंसाने का काम किया जा रहा है. ऐसे फ्र, ड क,ल से सावधान रहने की बात कही गई. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अपना निजी फोटो अपलोड करने से परहेज करने को भी बताया गया. मौके पर विद्यार्थियों को डिजिटल ल, कर, ईमेल आईडी इत्यादि की भी जानकारी दी गई. केंद्र निदेशक ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर उनके केंद्र की ओर से साइबर सिक्योरिटी से संबंधित निशुल्क कोर्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके लिए इच्छुक व्यक्ति केंद्र से संपर्क कर अपना नाम सुरक्षित करवा सकते हैं. केंद्र निदेशक ने यह भी बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर केंद्र की ओर से क्विज, संगीत, एकांकी इत्यादि प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में अनुमंडल का कोई भी विद्यार्थी भाग के सकता है. जिसमे बेहतर करने वालो को समापन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा. इस दौरान केंद्र के पूर्ववर्ती छात्र बैजनाथ महतो भी मौजूद थे.