बरही : राजकीय उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय धनवार में कक्षा 3 से 8 के 180 विद्यार्थियों को स्कूल की ओर से ड्रेस दिया गया. इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि स्थानीय मुखिया राजेन्द्र प्रसाद और विशिष्ट अतिथि समजसेविका ममता देवी शामिल हुई. दोनो अतिथियों ने संयुक्त रूप से ड्रेस वितरण किया. इस अवसर पर मुखिया ने सभी बच्चो को मन लगाकर पढ़ाई करने, पढ़ाई के गुण और सरकारी विद्यालय से मिलने वाले लाभ की जानकारी दिया. साथ ही सबों को प्रतिदिन साफ-सुथरी ड्रेस में अपने स्कूली बैग के साथ विद्यालय आने की बात कही. विशिष्ट अतिथि ने बच्चो को जागरूक करते हुए कहा कि शिक्षा से ही समाज को बदला जा सकता है. शिक्षा ही भविष्य का निर्माण कर सकते है. आप बच्चें ही कल के भविष्य है. मौके पर पंचायत समिति सदस्या संतोष्णी देवी, प्रधानाध्यापिका तहमीजा तबस्सुम, सहायक शिक्षक मोहम्मद अल्ताफ हुसैन, मो अफरोज आलम, उपेंद्र प्रसाद, सीताराम, अमरेंद्र राम, नजमा खखातून, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नजमा खातून, उपाध्याय सइदा बानो, सदस्य रुबिया खातून, सचिव तहमीजा तबस्सुम, वार्ड सदस्य हसमत अली, अभिभावक एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।