ऐप पर पढ़ें

बरही : मतदाता पुनरीक्षण सूची के संबंध में एसडीओ की समीक्षात्मक बैठक, कहा - एक भी मतदाता छूटे नहीं

संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण सूची का काम अंतिम चरण में है. एसडीओ पूनम कुजूर...
WhatsApp Group Join Now
बरही : मतदाता पुनरीक्षण सूची के संबंध में एसडीओ की समीक्षात्मक बैठक, कहा - एक भी मतदाता छूटे नहीं
बरही : संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण सूची का काम अंतिम चरण में है. एसडीओ पूनम कुजूर ने प्रखांड सभागार में एक आवश्यक बैठक कर अद्यतन जानकारी लिया. बैठक में बीपीआरओ सावना मांझी सहित प्रखंड के सभी बीएलओ मौजूद थे. सभी से क्षेत्रवार पुनरीक्षण की जानकारी लिया. साथ ही सबों को नए मतदाताओं को जोड़ने, मृत मदतताओ का नाम हटाने, एक ही मतदाता का दो स्थान पर नाम रहने पर एक स्थान से हटाने, स्थानांतरित मतदाताओं को पुराने मतदाता सूची से नाम हटाने संबंधित आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने स्पष्ट कहा कि चुनाव कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. किसी भी परिस्थिति में नए मतदाता का नाम नही छूटना चाहिए. उन्होंने सभी बीएलओ को घर घर जाकर इसकी जानकारी लेने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से बीएलओ को डीएसई व पीएसई से सम्बंधित जानकारी भी दी. बीपीआरओ ने भी सभी बीएलओ को एक बार फिर प्रपत्र 6, 7, 8, फॉर्म ए की जानकारी देते हुए स्पष्ट जानकारी देने की बात कही. जेपीएस साँवना मांझी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएलओ अपना काम अवश्य करें। अगर कहीं एक ही मतदाता का दो जगह नाम है तो तत्काल एक जगह से उनका नाम हटाना है। बीएलओ फॉर्म ए को भरकर उन्हें हटाने का काम करे। इसके अलावा एसडीओ पूनम कुजुर ने बीएलओ को फॉर्म 6, 7, 8 को अधिक से अधिक भरने का निर्देश दिया. बैठक में बीएलओ सुमंती कुमारी, रेणु कुशवाहा, सविता कुमारी, सुनीता यादव, अजंती देवी, आशा टोप्पो, सुनीता देवी, कुसुम देवी, गायत्री देवी, कंचन देवी सहित अन्य बीएलओ मौजूद थे.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment