पत्थलगड़ा (चतरा) : पत्थलगड़ा प्रखंड अंतर्गत बरवाडीह में ड्रोन के माध्यम से दवा का छिड़काव फसलो पर किया गया। वहीं बरवाडीह मुखिया महेश दांगी के माध्यम से किया गया।
बताते चले कि ड्रोन से दवा का छिड़काव करने से जमीन को स्कैन करते हैं तथा तरल की सही मात्रा का छिड़काव फसल पर करते है। जमीन से सटीक दूरी और कवरेज के लिए वास्तविक समय में छिड़काव किया जाता है, जो जीपीएस से समकालिक होता है। परिणामस्वरुप दक्षता में वृद्धि के साथ-साथ रसायनों का मिट्टी में घुलना एक अप्रत्यक्ष हानिकारक प्रभाव डालता है।विशेषज्ञों का मानना है कि ड्रोन हवाई छिड़काव की कार्यक्षमता पारंपरिक मशीनरी की तुलना में पांच गुना ज्यादा होती है।वहीं इफको के अधिकारियों के द्वारा ड्रोन आसमान में उड़ाया गया! ड्रोन उड़ता देख किसानों के चेहरे पर मुस्कान आ गयी।
इफको के अधिकारिय नवल किशोर पांडे ने बताया कि किसानों को नैनो उर्वरक, नैनो डीएपी एवं सागरिका का छिड़काव करने से आलू, मटर, सरसों, लहसुन एवं गेहूं तथा अन्य फसलों में लगे कीड़ा माकोड़ा को नष्ट कर देता है और ड्रोन के माध्यम से दवा कम लगता है एवं कम समय में अधिक छिड़काव किया जा सकता है। वहीं उपस्थित किसान संजय ठाकुर, संतन कुमार दांगी, राजेन्द्र दांगी, नवरत्न दांगी, मुकेश दांगी तथा अन्य ग्रामीण किसान थे।