ऐप पर पढ़ें

चतरा : इटखोरी में चला सड़क सुरक्षा अभियान, न हेलमेट न मिलेगी पेट्रोल, न सीट बेल्ट न मिलेगी डीजल

दिन-ब-दिन बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए चतरा एसपी राकेश रंजन के निर्देश...
WhatsApp Group Join Now
चतरा : इटखोरी में चला सड़क सुरक्षा अभियान, न हेलमेट न मिलेगी पेट्रोल, न सीट बेल्ट न मिलेगी डीजल
इटखोरी (चतरा) : दिन-ब-दिन बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए चतरा एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर इटखोरी थाना इंस्पेक्टर मनोहर करमाली और इटखोरी थाना प्रभारी विनोद कुमार ने अपने दलबल के साथ पहुंचकर प्रखंड के सभी पेट्रोल पम्प पर सड़क जागरूकता संयुक्त रूप से अभियान चलाया. जिसमें इटखोरी प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाले चार पेट्रोल पंपों पर जाकर जागरूकता अभियान चलाया गया. वहीं, पेट्रोल पंप मालिकों से बात करते हुए उन्हें स्पष्ट निर्देश दिया गया कि जो भी व्यक्ति बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने आता है, उसे साफ तौर पर मना कर दें. साथ ही बिना सीट बेल्ट वाले व्यक्ति को डीजल न दें। मालूम हो कि थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने आए कुछ युवकों को समझाते हुए कहा कि अगर बिना हेलमेट पहने पेट्रोल लेने आएंगे तो आपको वापस भेज दिया जाएगा और सिर्फ नियम यही पेट्रोल पंप में नहीं बल्कि आपको इटखोरी ब्लॉक के सभी पेट्रोल पंपों पर देखने को मिलेगा. प्रेस वार्ता में थाना प्रभारी ने कहा कि जिस तरह से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इस नियम का पालन करना और करवाना जरूरी हो गया है ताकि युवा जब भी पेट्रोल पंप पर आएं तो हेलमेट पहनकर आएं और यह उनकी आदत बन जाए और पेट्रोल पंप के मालिक भी इस नियम का पालन करवाए. थाना प्रभारी ने हजारीबाग और चौपारण रोड पहुंचकर पेट्रोल पंप के मालिकों से मुलाकात कर निर्देश दिया की बिना हेलमेट वालों लोगों को पेट्रोल बिल्कुल न दें और बिना सीटबेल्ट के लोगों को डीजल न दें। थाना प्रभारी ने कहा आए दिन सड़क दुर्घटना में कई लोगों की जान चली जा रही है,जिसके चलते किन्ही का घर न उजड़े यह देखते हुए सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है.

चतरा : इटखोरी में चला सड़क सुरक्षा अभियान, न हेलमेट न मिलेगी पेट्रोल, न सीट बेल्ट न मिलेगी डीजल


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment