बरही (हजारीबाग) :
झारखंड के सभी पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सरकार द्वारा अबुआ आवास योजना का सबसे अधिक आवेदन प्राप्त हो रहा है। इस संबंध में सरकार के द्वारा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त आवेदनों को एएवाई एप पर ऑनलाइन प्रविष्टि करते हुए पंचायत स्तर पर सूची की सत्यापन के लिए सत्यापन टीम गठित करने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में बरही बीडीओ क्रिस्टीना रिचा इंदवार ने प्रखंड के विभिन्न पंचायत के लिए सरकारी कर्मी एवं पंचायत के जनप्रतिनिधियों को नियुक्त किया गया है। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आए आवेदन जो प्रक्रियाधीन थी, उनका जांच पंचायतवार शुरू हो गया है। जिसमें बरही पश्चिमि पंचायत समेत कई पंचायतों में इसकी जांच चल रही है। बरही पश्चिमी पंचायत में जांच टीम में पंचायत सचिव रामवृक्ष सिंह, जनसेवक रंजन कुमार मेहता, मुखिया शमशेर आलम और पंसस जितेंद्र कुमार दिव्य, बरही पूर्वी के लिए जनसेवक समीरकांत रंजन, पंचायत सेवक रामवृक्ष सिंह, पंसस रेखा देवी, मुखिया मीनू देवी, कोनरा पंचायत के लिए जनसेवक सुरेंद्र कुमार दास, पंचायत सचिव ललिता कुमारी, मुखिया यासमीन तबस्सुम, पंसस मो युसुफ,अख्तरी खातून, बेंदगी के लिए जनसेवक मो इम्तियाज अंसारी, पंचायत सचिव लक्ष्मी कुमारी, मुखिया सिकंदर राणा, पंसस कलावती देवी करसो पंचायत के लिए जनसेवक सुरेंद्र कुमार दास, मुखिया उषा राम, पंसस रेखा देवी, केदारूत पंचायत के लिए जन सेवक सुरेंद्र कुमार दास, पंचायत सचिव खड़गधारी प्रसाद मेहता, मुखिया सरिता देवी, पंसस विकास सिंह, रसोईया धमना पंचायत के लिए पंचायत सचिव लक्ष्मी कुमारी रोजगार सेवक विनोद कुमार मुखिया गोविंद साहू, पंसस मो तैयब अंसारी, गोरियाकरमा पंचायत के लिए पंचायत सेवक खड़गधारी प्रसाद मेहता, रोजगार सेवक विनोद कुमार, मुखिया कुमारी मीरा, पंसस गिरधारी लाल यादव, खोडाहर पंचायत के लिए पंचायत सेवक बुलबुल कुमारी, कनीय अभियंता वीरेंद्र कुमार, प्रमुख मनोज रजक, मुखिया अनीता देवी, बसरिया पंचमधो पंचायत के लिए पंचायत सेवक प्रियंका प्रकाश,पंचायत सेवक नमेधारी महतो मुखिया नीलम देवी, पंसस अर्चना भारती, बरसोत पंचायत के लिए पंचायत सेवक नमेधारी महतो, रोजगार सेवक राजेंद्र कुमार, मुखिया मोतीलाल चौधरी तथा पंसस बसंती देवी, दुलमाहा के लिए सचिन प्रभु दयाल, जनसेवक राजेंद्र कुमार मिश्रा, मुखिया नारायण यादव, पंसस मनोज कुमार एवं आशा देवी, धनवार पंचायत के लिए पंचायत सेवक रामवृक्ष सिंह मुखिया राजेंद्र प्रसाद, पंसस संतोषी देवी एवं करियातपुर पंचायत के लिए पंचायत सेवक समीरकांत रंजन, मुखिया मनोज कुमार, पंसस अर्चना भारती शामिल है।