संवाददाता : बरही
बरही :
पंचमाधव निवासी स्व महादेव गोप के पुत्र गणेश यादव ने जान माल की सुरक्षा को लेकर बरही थाना में लिखित आवेदन देकर सनहा दर्ज करया। उन्होंने सनहा के माध्यम से बताया कि मेरे पिता बरही थाना में कार्यरत रहने के दौरान हमेशा अपनी ड्यूटी ईमानदारी एवं कड़ाई से किया करते थे परन्तु उनकी ड्यूटी की वजह से मेरे गांव की कुछ असामाजिक प्रवृति के लोगों को व्यक्तिगत नुकसान होती थी। वैसे लोगों ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर षड्यंत्र के तहत मेरे पिता को मानसिक रूप से प्रताडित कर आत्महत्या करने को मजबूर कर दिया था। इसको लेकर मैंने बरही थाना में 22 नामजद सहित कुछ अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करया था।
परंतु अभियुक्तों का मनोबल बढ़ा रहने की वजह से उनलोगो के द्वारा केस समझौता करने हेतु मुझपर दबाव बनाया जा रहा है।
साथ उन्होंने बताया केस समझौता नहीं करने पर उक्त अभियुक्त लोग बदले की भावना से मेरे खिलाफ झूठा आरोप लगाकर झूठा मुकदमा करने का षड्यंत्र रच रहे हैं व रास्ता में मिलने पर पिता की तरह मुझे भी मौत की नींद सुलाकर मेरे मृत पिता के पास भेज देने की धमकी दे रहे हैं।
इस संबंध में उन्होंने बरही पुलिस निरीक्षक को आवेदन देकर भविष्य में उनके या उनके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ किसी भी तरह की अप्रिय घटना होने को लेकर आशंका जताया है। जिसका जिम्मेदार उक्त अभियुक्त लोगों का होना बताया है।