ऐप पर पढ़ें

चौपारण : नौसेना सब-लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात रविकांत रंजन की उपलब्धि पर पूरे बुंदेल समाज को हुआ है गौरवान्वित - रंजीत सिंह

प्रखंड के सोहरा निवासी रविकांत रंजन सिंह ने एशिया महादेश के सर्वश्रेष्ठ नौ सेना प्रक्षिक्षण...
WhatsApp Group Join Now
चौपारण : नौसेना सब-लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात रविकांत रंजन की उपलब्धि पर पूरे बुंदेल समाज को हुआ है गौरवान्वित - रंजीत सिंह
चौपारण (हजारीबाग) : प्रखंड के सोहरा निवासी रविकांत रंजन सिंह ने एशिया महादेश के सर्वश्रेष्ठ नौ सेना प्रक्षिक्षण केन्द्र (INA) केरल (अजी मल्ला) में ऑल ओवर मैरिट में प्रथम स्थान प्राप्त कर 'राष्ट्रपति स्वर्ण पदक' से सम्मानित होकर पूरे समाज,क्षेत्र के लिए एक आदर्श स्थापित किया है।सोमवार को बुंदेल समाज हरदिया तपा की ओर से ग्राम सोहरा में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर इन्हें अंग-वस्त्र एवं माँ भद्र‌काली का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही इनके पिता सच्चिदानन्द सिंह, प्रधानाध्यापक मंझगावां को भी इस होनहार बच्चे को तराश कर रुप मंजिल तक पहुंचाने के लिए सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में हरदिया तपा के तपेदार रंजीत प्रसाद सिंह, संयोजक श्याम प्र० सिंह, सचिव सुनील कु. सिंह, बिरेन्द्र सिंह, जन्मेजय सिंह, नवीन सिंह, सियाराम सिंह, सोनाराम सिंह, रामस्वरूप सिंह, राधेश्याम सिंह, गोबिन्द सिंह, सुरेंद्र सिंह, अमीष सिंह,जितेंद्र सिंह, जयन्त सिंह, रामकिंकर सिंह, नन्द किशोर सिंह, केशन सिंह, ओम सिंह, चंद्रशेखर सिंह ,अंगद सिंह, राजकरन सिंह,शिव कुमार सिंह, नरेश सिंह,अनील सिंह, विनय सिंह सहित सैकडों लोग उपस्थित थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment