चौपारण : प्रखंड के हजारीध्मना में विकसित भारत संकल्प योजना के तहत कृषि में प्रयोग होने वाली नवीनतम उर्वरक जैसे इसको तरल नैनो यूरिया, इफको तरल नैनो डीएपी, उनके गुण, प्रयोग विधि एवं उचित समय तथा साथ ही बोरे वाले यूरिया, डीएपी से होने वाले फसलों एवं वातावरण को नुकसान के बारे में भी किसानों को जागरूक चौपारण प्रखंड की प्रमुख पूर्णिमा देवी, एवं मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में किसानों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब भी इफको नैनो के पदाधिकारी अमित आनंद, भानु सिंह द्वारा दिया गया। साथ ही किसानों के आलू, गेहूं ,चना, मसूर खेत में ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया, नैनो डीएपी और सागरिका का छिड़काव कर डेमोंसट्रेशन दिखाया गया। मौके पर उपस्थित धीरेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह, देवाशीष सिंह, कैलाश सिंह, निरंजन सिंह, प्रहलाद सिंह, सैलेन्दर सिंह, बढन सिंह, रामू सिंह, संगीता देवी, रामप्रीत सिंह, जितेंद्र सिंह, बिनय सिंह और सिकन्दर सिंह समेत अन्य शामिल रहे।