चौपारण : शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया पोशाक, स्वेटर एवं कॉपी का वितरण मध्य विद्यालय सेलहारा में बच्चों के बीच किया गया। वितरण कार्यक्रम में सेलहारा की मुखिया अनिता देवी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा आप सबको जब सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, तब आपसब नियमित रूप से विद्यालय आएं एवं मन लगाकर पढ़ाई करें। उपमुखिया प्रवीण सिंह ने बच्चों को स्वच्छता पर जोर देने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के ब्रांड एंबेसडर कैलाश पासवान ने कहा कि पोशाक दो सेट में दिया जा रहा है तो साफ-सुथरा पोशाक पहनकर विद्यालय आइए एवं मन से पढ़ाई कर आगे तरक्की कीजिए। वि. प्र.स. अध्यक्ष उदय राम ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खोलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी सहभागिता निभाने को कहा। वितरण समारोह को प्र.अ. रामखेलावन रविदास, परिवर्तन दल सदस्य सह-विद्यालय के शिक्षक जनार्दन प्रसाद वर्मा, जन्मेजय सिंह, बिजय कुमार, राजेंद्र रविदास, विजय प्रसाद, राकेश सिंह एवं डैजी कुमारी ने भी बच्चों को अपने संबोधन से उत्प्रेरित किया। बच्चे नई पोशाक, स्वेटर एवं क,पी पाकर काफी खुश हुए।