ऐप पर पढ़ें

चौपारण : चयकला मुखिया प्रतिनिधि हेलाल अख्तर व शिक्षको ने छात्र छात्राओं के बीच किया स्कूल ड्रेस और कॉपी का वितरण

प्रखंड अंतर्गत पंचायत चयकला में राजकीय प्राथमिक उर्दू मकतब (विद्यालय) में छात्र...
WhatsApp Group Join Now
चौपारण : चयकला मुखिया प्रतिनिधि हेलाल अख्तर व शिक्षको ने छात्र छात्राओं के बीच किया स्कूल ड्रेस और कॉपी का वितरण
चौपारण : प्रखंड अंतर्गत पंचायत चयकला में राजकीय प्राथमिक उर्दू मकतब (विद्यालय) में छात्र-छात्राओं के बीच स्कूल ड्रेस और क, पीका वितरण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया प्रतिनिधि मौलाना हेलाल अख्तर के नेतृत्व में सरकार द्वारा सभी छात्रों छात्राओं को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गयी। मुखिया प्रतिनिधि हेलाल अख्तर ने कहा कि विधालय में पढने वाले छात्र छात्राओं को सरकार द्वारा स्कूल ड्रेस (पोषाक), मध्याहन भोजन, छात्रवृति आदि कई सुविधाये दी जा रही है ताकि बच्चे अच्छे से मन लगाकर पढाई कर सके। मौके पर जवनपुर के पूर्व पंसस मुख्तार उर्फ डबलू अंसारी, प्रधानाध्यायपक गुलाब महतो, शिक्षक कलीमुद्दीन अंसारी व शबाना आजमी समेत विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment