विष्णुगढ़ : एम.क्यू.ए. पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल प्रकाशित किया गया, छात्रों का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन

प्रखंड के कीर्तोडीह में स्थित एम.क्यू.ए.पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी किया गया। इस अवसर पर सत्र 2024- 25 के बच्चों की वार्षिक...
WhatsApp Group Join Now
एम.क्यू.ए. पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल प्रकाशित किया गया, छात्रों का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन
विष्णुगढ़। प्रखंड के कीर्तोडीह में स्थित एम.क्यू.ए.पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी किया गया। इस अवसर पर सत्र 2024- 25 के बच्चों की वार्षिक परीक्षा परिणाम जारी कर रिपोर्ट कार्ड वितरण किया गया।जिसमें कक्षा नर्सरी में प्रथम स्थान आशियाना खातून द्वितीय स्थान सुमैया खातून तृतीय स्थान आयत प्रवीण,कक्षा यूकेजी में प्रथम स्थान अबू तालिब द्वितीय स्थान अलीशा खातून, तृतीय स्थान आशियाना खातून, कक्षा प्रथम में प्रथम स्थान आलिया सबा द्वितीय स्थान सफ़ीना खातून तृतीय स्थान सकीना खातून, कक्षा द्वितीय में प्रथम स्थान नसीरत खातून द्वितीय स्थान अजमल अंसारी तृतीय स्थान शाहनवाज अंसारी, कक्षा चतुर्थ में प्रथम स्थान शिवम कुमार द्वितीय स्थान पियूष कुमार और सजदा खातून तृतीय स्थान सामिया खातून और रितु कुमारी,कक्षा सात में प्रथम स्थान सागर कुमार और जैनब फातमा, द्वितीय स्थान माही खातून, तृतीय स्थान फातमा खातून और हमजा अंसारी उत्तीर्ण हुए।

एम.क्यू.ए. पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल प्रकाशित किया गया, छात्रों का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन

वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी बच्चों को शिक्षकों द्वारा ट्रॉफी, मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद सलीम अंसारी ने सभी बच्चों के मनोबल को बढ़ाया और भविष्य में बेहतर करने की शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने वाले सभी वर्ग के बच्चों को विद्यालय के शिक्षकों द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया और बाकी बच्चों को भी यह संदेश दिया गया कि आप भी विद्यालय में कम से कम अनुपस्थित रहें और विद्यालय प्रत्येक दिन आने की कोशिश करें। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस विद्यालय में अप्रैल माह तक नामांकन करवाने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा।नामांकन पूर्ण रूप से निशुल्क अप्रैल माह तक रहेगी मौके पर प्रधानाध्यापक मो.सलीम अंसारी, जसीम सर, गुलहसन सर, सुभाष सर, शबनम मैडम, नुजहत मैडम, किरण मैडम, शाइस्ता मिस समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएं और अभिभावक उपस्थित थे।

Post a Comment