
विष्णुगढ़। प्रखंड के कीर्तोडीह में स्थित एम.क्यू.ए.पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी किया गया। इस अवसर पर सत्र 2024- 25 के बच्चों की वार्षिक परीक्षा परिणाम जारी कर रिपोर्ट कार्ड वितरण किया गया।जिसमें कक्षा नर्सरी में प्रथम स्थान आशियाना खातून द्वितीय स्थान सुमैया खातून तृतीय स्थान आयत प्रवीण,कक्षा यूकेजी में प्रथम स्थान अबू तालिब द्वितीय स्थान अलीशा खातून, तृतीय स्थान आशियाना खातून, कक्षा प्रथम में प्रथम स्थान आलिया सबा द्वितीय स्थान सफ़ीना खातून तृतीय स्थान सकीना खातून, कक्षा द्वितीय में प्रथम स्थान नसीरत खातून द्वितीय स्थान अजमल अंसारी तृतीय स्थान शाहनवाज अंसारी, कक्षा चतुर्थ में प्रथम स्थान शिवम कुमार द्वितीय स्थान पियूष कुमार और सजदा खातून तृतीय स्थान सामिया खातून और रितु कुमारी,कक्षा सात में प्रथम स्थान सागर कुमार और जैनब फातमा, द्वितीय स्थान माही खातून, तृतीय स्थान फातमा खातून और हमजा अंसारी उत्तीर्ण हुए।