
बरही। हिंदू नववर्ष एवं श्री राम जन्मोत्सव को लेकर रसोई धमना में बजरंग दल संयोजक अरविंद कुमार की अध्यक्षता में भगवान महावीर मंदिर के प्रांगण में दुर्गा वाहिनी एवं मातृ शक्ति की बैठक हुई। इस बैठक में आगामी हिंदू नववर्ष एवं श्री राम जन्मोत्सव कार्यक्रम पर चर्चा की गई। इस अवसर पर माताओं बहनों को संबोधित करते हुए अरविंद कुमार ने कहा कि हम सभी सनातनियों का नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को मनाया जाता है क्योंकि यही वह समय होता है जब प्रकृति नया रूप धारण कर मानव जीवन को रोचक बनाती है। इसी माह में भगवान राम एवं राम भक्त हनुमान जी ने जन्म लेकर पूरे विश्व को जीवन का अर्थ बताया था, इसलिए हम सभी को नववर्ष एवं श्री राम जन्मोत्सव पर विशेष आयोजन करना चाहिए ताकि आम जनमानस जागरूक होकर अपने धर्म के अनुसार कार्य कर सके। इस अवसर पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिनांक 4 अप्रैल शुक्ल पक्ष सप्तमी को दोपहर 2 बजे दुर्गा वाहिनी एवं मातृशक्ति द्वारा शोभा यात्रा निकाली जायेगी। शोभा यात्रा रसोईया धमना दुर्गा मंदिर से शुरू होकर छोटकी बरही तेतरिया टोला हनुमान मंदिर, राधेकृष्ण मंदिर होते हुए नहर से होते हुए पुन: दुर्गा मंदिर पर समाप्त होगी। मौके पर आरती कुमारी, रिंकू कुमारी, आरती देवी, संजू साहू, रिंकी देवी, सोनी देवी, प्रीति कुमारी, सोनाक्षी रानी, काजल कुमारी, नायशा नमामि, प्रिया गुप्ता, निक्की कुमारी, पूजा गुप्ता, क्रांति देवी, राधिका साव, अपर्णा गुप्ता, नेहा कुमारी, दीपिका कश्यप, मनीषा कुमारी, बबीता देवी, सुषमा देवी, सृष्टि गुप्ता, रानी कुमारी, अंजलि रानी, पीहू कुमारी, चांदनी कुमारी, रितिका कुमारी, नितिका कुमारी मौजूद थीं।