बरही : करियातपुर रामनवमी महासमिति का गठन, अध्यक्ष बने प्रदीप केशरी व सागर कुमार बने सचिव

प्रखंड के करियातपुर रामनवमी महासमिति के गठन को लेकर बैठक हुई। बैठक में दुलमाहा, लखना, करियातपुर, धनवार, दुधपनियां, कोरियाडीह व पिपराघोघर के रामनवमी...
WhatsApp Group Join Now
बरही : करियातपुर रामनवमी महासमिति का गठन, अध्यक्ष बने प्रदीप केशरी व सागर कुमार बने सचिव
बरही। प्रखंड के करियातपुर रामनवमी महासमिति के गठन को लेकर बैठक हुई। बैठक में दुलमाहा, लखना, करियातपुर, धनवार, दुधपनियां, कोरियाडीह व पिपराघोघर के रामनवमी समिति के पदाधिकारी व ग्रामीण शामिल हुए। बैठक में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी पर्व धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। रामनवमी पर्व को सफलतापूर्वक मनाने के लिए पुरानी कमेटी को भंग कर नयी कमेटी का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से करियातपुर निवासी प्रदीप केशरी को अध्यक्ष, दुलमाहा गांव के सागर कुमार को सचिव, धनवार निवासी ब्रह्मदेव यादव को कोषाध्यक्ष, सुनील केशरी, रामकुमार दास, उप सचिव राजेश शर्मा, संयुक्त कोषाध्यक्ष संतोष प्रजापति को बनाया गया। करियातपुर मुखिया मनोज कुमार, किशोरी मोहन पांडे, कमल शंकर पंडित, रंजीत पांडे, अशोक यादव, गणेश साहू, राजकुमार रविदास, राहुल प्रजापति को संरक्षक जबकि लालजी रविदास, धर्मेंद्र प्रजापति, नितेश केशरी, पवन केशरी, कैलाश केशरी, चंदन केशरी, रिंकू साहू, अशोक पासवान, अनुज पांडे और सभी ग्राम समिति के पदाधिकारियों को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया। बैठक में उपस्थित लोगों ने अपने विचार रखे। वक्ताओं ने इस बार रामनवमी को बेहतर बनाने के लिए सभी अखाड़ों से समन्वय बनाकर मेला-जुलूस के आयोजन पर अपने विचार रखे। सभी लोगों से सहयोग करने को कहा गया।

Post a Comment