मनोज लाल बर्नवाल
गिरिडीह/तिसरी। गुरुवार को तिसरी गांवा मुख्य मार्ग को जाम करने के विरुद्ध एसडीपीओ के नेतृत्व में हिरासत में लेकर किसान जनता पार्टी को थाना लाया गया था जो कार्यकर्ता का एक ही मांग पर थाना में अड़े रहे हमे जेल भेजो या रजिस्टर टू का सत्यापित कॉपी दो को लेकर थाना में हड़ताल पर ही रहे। खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पहल पर किसान जनता पार्टी के प्रतिनिधियों और कार्यकताओं से तिसरी थाना में वार्ता हुई जिसे कहा गया सोमवार तक मामला का समाधान कर दिया जाएगा। किसान जनता पार्टी की ओर से कहा गया कि अगर बुधवार तक रजिस्टर टू का सत्यापित कॉपी नहीं दिया गया तो गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार 27 मार्च को पुनः तिसरी में रोड जाम किया जाएगा।
