गिरिडीह तिसरी - मनोज लाल बर्नवाल। तिसरी प्रखंड के अंतर्गत खिजुरी पंचायत के दो मिट्टी कमरा में एक ही परिवार के 18 गरीब दलित परिवार रहने को है विवश। खबर प्रकाशित होने पर संज्ञान में लेते हुए जेमेम प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बर्नवाल ने कहा हम मांग करते है प्रखंड विकास अधिकारी से इसे अविलंब जांच कर भ्रष्ट पंचायत सेवक और रोजगार सेवक के ऊपर करवाई करते हुए इसे सरकारी भवन दिया जाय जबकि आज से कुछ माह पूर्व वीडियो संतोष प्रजापति और सीओ असीम बाड़ा के द्वारा इस दलित परिवार के घर निरीक्षण किया गया था इसके बाद भी सरकारी लाभ नहीं मिल पाया है।ऐसे निहायत गरीब परिवार को किस आधार पर सरकारी भवन नही दिया गया है जबकि इसका सूची में नाम रहने के बावजूद हम मांग करते है प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार और उपायुक्त महोदय से जांच कर अविलंब करवाई करते हुए इसे अविलंब सरकारी भवन के साथ साथ सरकारी सुविधा दी जाय।
