
एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 17 अगस्त की सुबह पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि वरना कार में भारी मात्रा में मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ ने गश्ती दल के पदाधिकारी पुअनि चंद्रशेखर कुमार और एसआई हरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में बरही चौक पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू कराया।
वाहन चेकिंग के दौरान सफेद रंग की वरना कार पुलिस टीम को देखकर तेज गति से भागने लगी। पुलिस ने पीछा किया तो चालक हरिनगर गली में कार खड़ी कर लॉक लगाकर फरार हो गया। बाद में क्रेन की मदद से कार को थाना लाकर खोलने पर 7 बोरे बरामद हुए, जिनमें कुल 102 किलो डोडा पाया गया।
इस कार्रवाई में एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विनोद कुमार, पुअनि हरेंद्र कुमार सिंह एवं थाना सशस्त्र बल शामिल थे। पुलिस ने फरार चालक व वाहन मालिक के खिलाफ बरही थाना कांड संख्या 299/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है और तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।