चौपारण पुलिस की फिल्मी अंदाज़ में कार्रवाई, स्विफ्ट डिज़ायर में 91 किलो डोडा पकड़ा, चतरा का तस्कर गिरफ्तार

थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी के कार्यभार संभालने के बाद अपराधियों के खिलाफ सख़्त अभियान शुरू हो गया है। सोमवार को उनकी अगुवाई में पुलिस ने बड़ी...
WhatsApp Group Join Now
चौपारण पुलिस की फिल्मी अंदाज़ में कार्रवाई, स्विफ्ट डिज़ायर में 91 किलो डोडा पकड़ा, चतरा का तस्कर गिरफ्तार NDPS एक्ट में मामला दर्ज, गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी

चौपारण (हजारीबाग)। थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी के कार्यभार संभालने के बाद अपराधियों के खिलाफ सख़्त अभियान शुरू हो गया है। सोमवार को उनकी अगुवाई में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में डोडा लदे एक वाहन को जब्त किया और एक तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारियाँ मिली हैं, जिनके आधार पर तस्करी नेटवर्क के अन्य लोगों की तलाश जारी है। थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने कहा कि चौपारण को अपराध व नशे के कारोबार से मुक्त करना उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए पुलिस 24 घंटे सक्रिय है। श्री सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार सुबह पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को गुप्त सूचना मिली कि चतरा की ओर से एक उजले रंग की स्विफ्ट डिज़ायर कार (संख्या जेएच01ईपी-4454) में भारी मात्रा में अवैध डोडा हजारीबाग लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरही अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में थाना प्रभारी चौपारण सरोज सिंह चौधरी, स०अ०नि० बादल कुमार महतो और सशस्त्र बल की टीम ने चतरा मोड़ पर नाकाबंदी कर सघन वाहन जांच शुरू कर दी।

चौपारण पुलिस की फिल्मी अंदाज़ में कार्रवाई, स्विफ्ट डिज़ायर में 91 किलो डोडा पकड़ा, चतरा का तस्कर गिरफ्तार

पुलिस को देखकर भागा तस्कर

जांच के दौरान संदिग्ध स्विफ्ट डिज़ायर के चालक ने पुलिस को देखते ही गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और भागने लगा। पुलिस टीम ने तुरंत पीछा किया और सियरकोनी स्थित जयराम होटल के पास गाड़ी को घेरकर चालक को पकड़ लिया।

सात बोरे में 91.350 किलो डोडा बरामद

पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम गोविन्द राणा (36 वर्ष), पिता स्व० दासो राणा, निवासी एदला, थाना सिमरिया, जिला चतरा बताया। गाड़ी की तलाशी में सात प्लास्टिक बोरों में कुल 91.350 किलो डोडा, एक ओप्पो एंड्रॉयड मोबाइल और तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट डिज़ायर बरामद की गई।

चौपारण पुलिस की फिल्मी अंदाज़ में कार्रवाई, स्विफ्ट डिज़ायर में 91 किलो डोडा पकड़ा, चतरा का तस्कर गिरफ्तार

NDPS एक्ट में मामला, आरोपी जेल भेजा गया

इस मामले में चौपारण थाना कांड संख्या 224/25, दिनांक 11/08/25 दर्ज कर धारा 317(5)/3(5) भा.न्या.सं. एवं 15(C)/18(B)/25/27(A) NDPS Act के तहत कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

अन्य आरोपियों की तलाश

पुलिस ने बताया कि इस तस्करी गिरोह में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है और संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी चल रही है।

Post a Comment