
इसे भी पढ़ें : चौपारण पुलिस की फिल्मी अंदाज़ में कार्रवाई, स्विफ्ट डिज़ायर में 91 किलो डोडा पकड़ा, चतरा का तस्कर गिरफ्तार
बैठक में सर्वसम्मति से दुर्गा पूजा समिति 2025 के लिए पिंटू सोनी को अध्यक्ष , उपाध्यक्ष चंदन दांगी और दामोदर केशरी को सचिव , और कोषाध्यक्ष नितेश साव को चुना गया। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संचालन हेतु आकाश सोनी को अध्यक्ष तथा मुकेश केशरी को सचिव विजय साव को कोषाध्यक्ष , प्रेम प्रजापति को मंच संचालक चंदन राणा को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। चयन के दौरान सभी सदस्यों ने नये पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए आशा जताई कि उनके नेतृत्व में इस बार का आयोजन और भी भव्य और अनुशासित होगा।
अध्यक्ष पिंटू सोनी ने कहा कि दुर्गा पूजा सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि यह सामाजिक एकता, भाईचारा और संस्कृति का संगम है। सांस्कृतिक अध्यक्ष आकाश सोनी और सचिव मुकेश केशरी ने भी भरोसा दिलाया कि वे पूरे मनोयोग से कार्यक्रम को यादगार बनाने का प्रयास करेंगे।
बैठक में मौजूद सदस्यों ने एकजुट होकर सभी कार्यों को समय पर पूर्ण करने का संकल्प लिया। बैठक का संचालन शिक्षक भुनेश्वर साव व अध्यक्षता माधो प्रजापति ने किया।
मौके पर पूर्व अध्यक्ष दयानन्द दांगी, कोषाध्यक्ष उमेश साव , सचिव कृष्णा कसेरा, लखन प्रजापति , पंकज सोनी , रामस्वरूप दांगी , रामधनी दांगी , सुनील सोनी ,सुजीत सोनी, अंकित पासवान , विक्की केशरी , अभिषेक सोनी , आदित्य ठाकुर , दीपक ठाकुर , सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।