ऐप पर पढ़ें

अपराधियों का तांडव : हजारीबाग में ताबड़तोड़ फायरिंग, पेट्रोल पंप मैनेजर से लूटे करीब दो लाख रुपये

शहर के खिरगांव स्थित आर.आर. पेट्रोल पंप के मैनेजर अवधेश कुमार बीती रात अपराधियों के निशाने पर आ गए। जैसे ही वह पेट्रोल पंप से कलेक्शन लेकर मालिक...
WhatsApp Group Join Now
अपराधियों का तांडव : हजारीबाग में ताबड़तोड़ फायरिंग, पेट्रोल पंप मैनेजर से लूटे करीब दो लाख रुपये हजारीबाग : शहर के खिरगांव स्थित आर.आर. पेट्रोल पंप के मैनेजर अवधेश कुमार बीती रात अपराधियों के निशाने पर आ गए। जैसे ही वह पेट्रोल पंप से कलेक्शन लेकर मालिक के घर जाने निकले, अज्ञात अपराधियों ने नमस्कार चौक के पास उनका पीछा कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलीबारी के बीच अवधेश कुमार गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान अपराधी बैग में रखे करीब 2 लाख 80 से 90 हजार रुपये लेकर फरार हो गए।

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल मैनेजर को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। अवधेश मूल रूप से कटकमदाग थाना क्षेत्र के कूद गांव निवासी बताए जाते हैं। घटना के समय बैंक बंद होने की वजह से वह दिनभर का कलेक्शन लेकर मालिक के घर जा रहे थे।

पहले से कर रहे थे रेकी

पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने खुलासा किया कि पिछले कुछ दिनों से कुछ संदिग्ध लोग पंप के आसपास घूमते देखे जा रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने पहले से ही मैनेजर की गतिविधियों पर नज़र रखी और फिर वारदात को अंजाम दिया। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले इचाक के सालफर्नी पेट्रोल पंप में भी मैनेजर पर लूटपाट की कोशिश हुई थी।

पुलिस की जांच तेज़

घटना की सूचना मिलते ही बड़ा बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि बहुत जल्द अपराधी कानून की गिरफ्त में होंगे। फिलहाल पुलिस घटना में प्रयुक्त वाहन और संदिग्धों की पहचान करने में जुटी हुई है।

इस वारदात से एक बार फिर हजारीबाग में अपराधियों के हौसले बुलंद दिखे हैं, जिससे आमजन दहशत में हैं।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment