गैस/चूल्हा का वितरण करते प्रखंड विकास पदाधिकारी हुसैनाबाद व महुडंड मुखिया मिना देवी
क्राफ्ट समाचार/लालू कुमार यादव
हुसैनाबाद,पलामू। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुदूरवर्ती महुडंड पंचायत आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में राज्य सरकार के निर्देश पर उपायुक्त पलामू आदेशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी हुसैनाबाद एवं महुडंड मुखिया मिना देवी के द्वारा विधिवत शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों ने काफी संख्या में आवेदन पत्र संबंधित कर्मी को सौंपा स्थानीय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, राशन कार्ड,वन पट्टा उज्ज्वला योजनाएं, ।सहित कई समस्याओं का समाधान के लिए ग्रामीण इलाकों से लोगों ने पहुंचकर अपने मामले को निष्पादन कराया जैसे कुरदाग,लपसेरा, केमो और प्रतापपुर के लोगे का आवेदन पत्र आया। मुखिया मिना देवी/शिवशंकर यादव ने बताया कि महुडंड पंचायत क्षेत्र में अगला शिविर लोहबंधा में 23.9.25 को मध्य विद्यालय के प्रांगण में उदय योजनाएं का शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में भाग ले कर विभिन्न प्रकार की योजना का लाभ लें। मौके मौजूद रहे प्रखंड विकास पदाधिकारी हुसैनाबाद सुनिल वर्मा , मुखिया मिना देवी,S B I बैंक मैनेजर ,पंचायत सेवक प्ररशु राम प्रसाद, युवा समाज सेवी शिवशंकर यादव, ,पंचायत समिति रमेश पासवान, जितेंद्र यादव ,रामसरुप यादव,लालदेव परहिया,नेपाली परहिया ,विजय परहिया ,रामलाल परहिया, गनौरी यादव उपेन्द्र यादव जोखन पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें: चौपारण में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न