ऐप पर पढ़ें

पलामू : किशनपुर बीआरसी में समग्र शिक्षा अभियान के तहत दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष शिविर का आयोजन

विभिन्न स्कूलों से आये दिव्यांग बच्चों ने हिस्सा लिया, शिविर का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को शैक्षणिक और सामाजिक जीवन में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक...
WhatsApp Group Join Now
पलामू : किशनपुर बीआरसी में समग्र शिक्षा अभियान के तहत दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष शिविर का आयोजन पाटन (पलामू): प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) किशुनपुर में गुरुवार कों समग्र शिक्षा अभियान के तहत एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में प्रखंड के विभिन्न स्कूलों से आये दिव्यांग बच्चों ने हिस्सा लिया। शिविर का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को शैक्षणिक और सामाजिक जीवन में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराना था। शिविर के दौरान एलिकोम भुवनेश्वर के टीम ने कुल 22दिव्यांग बच्चों कों जाँच किया एवं एस बीच कुल 31बच्चों कों सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। इनमें व्हील चेयर, सीपी चेयर, पीएम किट समेत कई अन्य उपयोगी उपकरण शामिल थे। इन उपकरणों के मिलने से बच्चों को न केवल चलने-फिरने में सुविधा होगी, बल्कि उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी। शिक्षा विभाग का मानना है कि दिव्यांग बच्चों को शिक्षण प्रक्रिया से जोड़ने के लिए इस प्रकार की पहलें बेहद जरूरी हैं।इस अवसर पर मौजूद बीपीएम जरीना परवीन एवं स्पेशल एजुकेटर इमाम हुसैन एवं अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से कहा कि सहायक उपकरण मिलने से दिव्यांग बच्चों को काफी सुविधा होगी। उनके दैनिक कार्यों में सरलता आयेगी और वे बिना किसी बाधा के पढ़ाई-लिखाई और अन्य गतिविधियों में भाग ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान का मुख्य उद्देश्य यही है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, चाहे वह किसी भी परिस्थिति या चुनौती से गुजर रहा हो। अधिकारियों ने यह भी बताया कि शिक्षा विभाग समय समय पर ऐसे शिविर आयोजित करता रहता है। इसके माध्यम से न केवल बच्चों को सहयोग उपलब्ध कराया जाता है, बल्कि उनके अभिभावकों को भी जागरूक किया जाता है कि किस प्रकार सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों से लाभ उठाया जा सकता है। शिविर में दिव्यांग बच्चों के चेहरे पर उपकरण मिलने की खुशी साफ झलक रही थी। अभिभावकों ने भी सरकार और शिक्षा विभाग का आभार जताया और कहा कि ऐसे प्रयास बच्चों को आगे बढ़ने में बहुत मददगार साबित होंगे। इस मौके जाँच टीम, एमडीएम ऑपरेटर प्रवेश कुमार संतोष कुमार सोनू तिवारी अंजनी नंदन मिश्रा प्रधानाध्यापक ऋषिकांत तिवारी अनिल कुमार के साथ-साथ दिवंग बच्चों की के अभिभावक एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें: पलामू : आदिवासी बहुल्य सुदूरवर्ती पंचायत महुडंड के लपसेरा में लगा उदय योजनाएं का शिविर


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment