ऐप पर पढ़ें

मवेशी लोड वाहन ने 2 वर्षीय मासूम को रौदा, मौके पर हुई मौत, ग्रामीणों ने की सड़क जाम

तिसरी थाना क्षेत्र के तिसरी लोकाय मुख्य मार्ग स्थित पलमरुआ गांव में बुधवार की एक मवेशी लोड पिक अप वाहन ने दो वर्षीय मासूम को...
WhatsApp Group Join Now
मवेशी लोड वाहन ने 2 वर्षीय मासूम को रौदा, मौके पर हुई मौत ग्रामीणों ने की सड़क जाम मनोज लाल बर्नवाल - गिरिडीह तिसरी

गिरिडीह: जिले के तिसरी थाना क्षेत्र के तिसरी लोकाय मुख्य मार्ग स्थित पलमरुआ गांव में बुधवार की एक मवेशी लोड पिक अप वाहन ने दो वर्षीय मासूम को रौंद डाला जिससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई।वही घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहन के शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया साथ ही टायर की हवा को निकाल दिया और ड्राइवर को बंधक बनाने का प्रयास किया किंतु मौके पर पहुंची तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार की सूझ बुझ से ड्राइवर को अपने हिरासत में लेकर थाना भेज दिया। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने सड़क को जाम कर दिया।

मवेशी लोड वाहन ने 2 वर्षीय मासूम को रौदा, मौके पर हुई मौत ग्रामीणों ने की सड़क जाम

घटना को लेकर जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में मवेशी लदे वाहन तेज रफ्तार में जाते हैं। आज भी एक बिहार नंबर का पिकअप वाहन इसी तरह तेज रफ्तार में जा रहा था कि इसी दौरान पलमरुआ निवासी बिशुन पंडित का दो वर्षीय पुत्र गुलाब चंद को लेकर उसके परिवार वाले घर से निकल कर सड़क पर आए तभी उक्त पिकअप वाहन ने मासूम को रौंद डाला जिससे मौके पर ही मासूम की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: स्कूली बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़! सरकार के आदेश के बाद भी खुले रहे छतरपुर के कई निजी स्कूल, शिक्षा विभाग अंजान

बता दें घटना की जानकारी मिलने के बाद तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार एवं लोकाय नययनपुर थाना प्रभारी अमित कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करते रहे, किंतु खबर लिखे जाने तक आक्रोशित ग्रामीण उल्टा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें घूसखोर बताया और सड़क जाम रखे हुए हैं।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment