ऐप पर पढ़ें

चौपारण : विश्वकर्मा पूजा अवसर पर बसरिया में भक्ति जागरण का भव्य आयोजन

बसरिया पंचायत में विश्वकर्मा पूजा के पावन अवसर पर इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से भक्ति जागरण का आयोजन किय...
WhatsApp Group Join Now
विश्वकर्मा पूजा अवसर पर बसरिया में भक्ति जागरण का भव्य आयोजन

झामुमो नेता बीरेंद्र राणा और मुखिया मंजू देवी ने उद्घाटन किया

चौपारण। प्रखंड के बसरिया पंचायत में विश्वकर्मा पूजा के पावन अवसर पर इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ झामुमो नेता बीरेंद्र राणा एवं बसरिया मुखिया मंजू देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन के पश्चात पूरा पंडाल भक्तिमय नारों और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस अवसर पर मंच पर उपस्थित अतिथियों का कमिटी के सदस्यों ने भगवा अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। सम्मान पाकर सभी अतिथियों ने आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया और विश्वकर्मा भगवान से समाज की सुख-समृद्धि की कामना की। वही अपने संबोधन में झामुमो नेता बीरेंद्र राणा ने कहा ऐसे धार्मिक आयोजन न केवल हमारी आस्था को मजबूत करते हैं बल्कि समाज को एकजुट करने का भी कार्य करते हैं। विश्वकर्मा भगवान मेहनतकश लोगों के आराध्य देव हैं और हम सभी को उनके आदर्शों पर चलना चाहिए।

विश्वकर्मा पूजा अवसर पर बसरिया में भक्ति जागरण का भव्य आयोजन

वहीं मुखिया मंजू देवी ने अपने संबोधन में कहा की हमारे पंचायत क्षेत्र में केवल एक ही विश्वकर्मा मंदिर है। यह हमारी धरोहर है और आने वाली पीढ़ियों के लिए इसे सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है। इसके संरक्षण एवं विकास के लिए मैं हरसंभव प्रयास करूंगी। पूरे कार्यक्रम के दौरान भक्तिमय माहौल बना रहा। कार्यक्रम का संचालन चंदन राणा ने किया। मंच से स्थानीय व बाहरी कलाकारों ने भक्ति गीत और भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। देर रात तक श्रद्धालु भक्ति रस में डूबे रहे और पूरा वातावरण 'जय विश्वकर्मा भगवान' के उद्घोष से गूंजता रहा। पूजा समिति के सदस्यों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से धार्मिक चेतना के साथ-साथ सामाजिक एकता भी मजबूत होती है। साथ ही हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लोगों के सहयोग और आशीर्वाद से यह कार्यक्रम सफल रहा। मौके पर मौके पर लालजी राणा, कपिलदेव राणा, प्रदीप राणा, नाथो राणा, बसंत राणा मो. सलाम विश्वकर्मा पूजा समिति के अध्यक्ष मनु राणा, सचिव आशीष राणा, कोषाध्यक्ष अमित राणा, राजू राणा, उमेश राणा, देवेंद्र राणा, दिनेश्वर राणा, रामबृक्ष राणा, महेंद्र राणा, रवींद्र राणा, मुकेश साव, मुन्ना केशरी, सहित क्षेत्र के कई बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें: पलामू : किशनपुर बीआरसी में समग्र शिक्षा अभियान के तहत दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष शिविर का आयोजन


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment