वार कर दिया। प्यार, धोखा और ब्लैकमेलिंग—इन तीन शब्दों ने एक प्रेम कहानी को खौफनाक मौत में बदल दिया। लावालौंग थाना क्षेत्र के बक्सी जंगल में गुरुवार शाम खून से लथपथ मिले युवक की शुक्रवार को रांची रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई
किस्मत का खेल – शादी से पहले टूटा रिश्ता
आरोपी युवती की शादी कुछ ही दिनों बाद होने वाली थी। वहीं, उसका प्रेमी मोहम्मद मुंतशिर पहले से शादीशुदा होने की बात सामने आ रही है लेकिन कुछ कहां नहीं जा सकता। दोनों के बीच गुपचुप तरीके से चल रहा प्रेम-प्रसंग अचानक खून-खराबे में बदल गया।
इसे भी पढ़ें: कबाड़ी चुनकर तीन बच्चों का पेट पाल रही माँ का इलाज के अभाव में दर्दनाक मौत
दिल से सीधा वार
गुरुवार को दोनों बाइक से सुनसान इलाके में पहुंचे। वहां अचानक गुस्से से भरी प्रेमिका ने चाकू निकाला और मुंतशिर के पेट में गहरा वार कर दिया। वार इतना खतरनाक था कि युवक की आंतें बाहर आ गईं। चीख-पुकार मचते ही आसपास के लोग दौड़े और उसे अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में सन्नाटा
खून से लथपथ मुंतशिर को पहले चतरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने तुरंत रांची रिम्स रेफर कर दिया। उसके बाद शुक्रवार को युवक की मौत हो गई। अस्पताल में मौजूद लोगों का कहना था कि ऐसा मंजर हमने फिल्मों में देखा था, असल में पहली बार देख रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: आजसू पार्टी के जिला सचिव मोनू अख्तर का सक्रियता बरकरार, पार्टी के लिए कर रहे है कड़ी मेहनत
पुलिस की सख्ती – प्रेमिका सलाखों के पीछे
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवती को जेल भेज दिया है और पूरे मामले की तफ्तीश जारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मोबाइल और अन्य सबूत खंगाले जा रहे हैं, ताकि ब्लैकमेलिंग और धमकी के एंगल को पुख्ता किया जा सके।
इलाके में चर्चा का विषय
चतरा से लेकर लातेहार तक इस वारदात की चर्चा जोरों पर है। लोग दबी जुबान में कह रहे हैं कि प्यार ने जब करवट ली तो खून बन गया… युवती के पिता कभी मशहूर राजमिस्त्री हुआ करते थे, मगर अब मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। वहीं, मां घटना की खबर सुनते ही थाने पहुंच गईं। फिलहाल युवती का घर सूना और ताले में बंद की खबर है।
इसे भी पढ़ें: चौपारण : विश्वकर्मा पूजा अवसर पर बसरिया में भक्ति जागरण का भव्य आयोजन
क्राफ्ट समाचार इस खबर की पुष्टि नहीं करता है ये खबर जनसरोकार के माध्यम से मिली है जिसके चलते इस खबर को प्रकाशित की जा रही है। इस पर क्राफ्ट समाचार की सच्चाई को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।