बरही (हजारीबाग)। प्रखंड के कोल्हुआकला पंचायत में उपायुक्त, हजारीबाग के आदेश पर आगामी दुर्गापूजा को देखते हुए अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और संचय पर सख्त कार्रवाई की गई। सहायक आयुक्त उत्पाद, हजारीबाग के निर्देशन में बरही थाना अंतर्गत ग्राम बेला में अवैध महुआ चुलाई शराब की भट्ठियों में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान घटनास्थल एवं आसपास छुपाई गई जावा महुआ को नष्ट किया गया और शराब बनाने की समग्र सामग्री के साथ अवैध चुलाई शराब जब्त की गई। अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत फरार अभियोग दर्ज किया गया। कुल 1500 किलोग्राम जावा महुआ नष्ट कर अवैध शराब पर बड़ा ठप्पा लगाया गया, जिससे दुर्गापूजा के समय शराब के अवैध कारोबार पर रोक लगेगी।
इसे भी पढ़ें: BREAKING: चतरा-सिमरिया में पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुआ कुख्यात अपराधी उत्तम यादव, हजारीबाग SP ने किया पुष्टि