हजारीबाग। कुड़मी समुदाय को आदिवासी/जनजाति में शामिल कराने की मांग को लेकर आजसू पार्टी ने अपना समर्थन घोषित किया है। इस सिलसिले में शुक्रवार को हजारीबाग सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। कार्यक्रम में आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष परमेश्वर महतो और जिला सचिव मोनू अख्तर ने स्पष्ट कहा कि 20 सितंबर को चरही में होने वाले रेल टेका और डहर छैका आंदोलन में पूरी पार्टी मजबूती से खड़ी होगी।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कुड़मी समाज लंबे समय से जनजाति में शामिल किए जाने की मांग कर रहा है। इसे लेकर सरकार को कदम उठाना चाहिए। आजसू पार्टी पूरी मजबूती से इस संघर्ष के साथ है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विष्णु महतो, कमलेश कुमार, खेमलाल महतो, किशोर महतो समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं, आजसू छात्र संघ के जिला संयोजक शुभम राणा ने आंदोलन को सफल बनाने का संकल्प दोहराया। पार्टी के जिला सचिव मोनू अख्तर ने कहा कि वह लगातार जनता और संगठन के लिए सक्रिय हैं। कुड़मी समाज की यह लड़ाई अब निर्णायक मोड़ पर है और पार्टी हर स्तर पर उनका साथ देगी।
इसे भी पढ़ें: चौपारण थाना प्रभारी की सराहनीय पहल, एनएचएआई कर्मियों के साथ बैठक