ऐप पर पढ़ें

चौपारण थाना प्रभारी की सराहनीय पहल, एनएचएआई कर्मियों के साथ बैठक

थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने एनएचएआई के कर्मियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की, बैठक में एनएचएआई अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि सड़क पर हो...
WhatsApp Group Join Now
चौपारण थाना प्रभारी की सराहनीय पहल, एनएचएआई कर्मियों के साथ बैठक

एनएचएआई अधिकारियों के साथ बैठक, कल से सड़क पर कटिंग व बदलाव की होगी शुरुआत

चौपारण (हजारीबाग): सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम के लिए चौपारण थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने शुक्रवार को एनएचएआई (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के कर्मियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में एनएचएआई अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि सड़क पर हो रहे हादसों को रोकने के लिए तत्काल ठोस कदम उठाए जाएं।

कल से होगी कटिंग और अन्य बदलाव की शुरुआत

बैठक में निर्णय लिया गया कि शनिवार से ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोड कटिंग और अन्य तकनीकी बदलाव का कार्य शुरू होगा। इसका उद्देश्य वाहनों की आवाजाही को सुरक्षित बनाना और दुर्घटनाओं की संख्या पर अंकुश लगाना है।

दुर्घटना रोकथाम प्रशासन की प्राथमिकता

थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बैठक के दौरान कहा कि सड़क दुर्घटनाएं क्षेत्र की गंभीर समस्या हैं और इन पर रोकथाम पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने एनएचएआई अधिकारियों को स्पष्ट रूप से बताया कि सड़क पर उचित सुधार कार्य किए बिना हादसों को कम करना मुश्किल होगा।

लगातार हादसों से परेशान लोग

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से चौपारण थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर लगातार हादसों की घटनाएं सामने आ रही हैं। बीते दिन चौपारण प्रखंड के महुदी के पास ट्रक और ट्रेलर की भिड़ंत में एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे थाना प्रभारी ने गैस कट्टर मंगवाकर काफी मस्कत के बाद बाहर निकाला गया था। इन लगातार हादसों से लोग भयभीत हैं और अब प्रशासन व एनएचएआई की संयुक्त कार्रवाई से राहत मिलने की उम्मीद जगी है।

स्थानीय लोगों ने की पहल की सराहना

इस कदम को लेकर स्थानीय लोगों में भी उत्साह देखा गया। ग्रामीणों ने थाना प्रभारी की सक्रियता और तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की पहल से आम लोगों को राहत मिलेगी और सड़क पर चलना सुरक्षित होगा।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment