चौपारण। हजारीबाग जिले में आयोजित जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में चौपारण स्थित के.बी.एस.एस +2 उच्च विद्यालय की टीम ने दमदार प्रदर्शन कर पूरे जिले में अपना परचम लहराया। कड़ी टक्कर के बीच विद्यालय की टीम ने जिले में दूसरा स्थान (उपविजेता) हासिल कर इतिहास रच दिया। प्रतियोगिता में जिले भर से चुनिंदा टीमों ने हिस्सा लिया था। खिलाड़ियों ने शानदार तालमेल और खेल कौशल का परिचय देते हुए सबका दिल जीत लिया। टीम के कप्तान सेफ के नेतृत्व में देव कुमार राणा, उज्ज्वल कुमार, जबीर, अमन कुमार, मनोज समेत सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। विद्यालय के शिक्षक एवं मार्गदर्शक सतेंद्र मिश्रा ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह तो शुरुआत है, अगली बार हमारी टीम राज्य स्तर पर चौपारण और हजारीबाग का नाम रोशन करेगी। स्थानीय स्तर पर इस जीत से उत्साह का माहौल है और खिलाड़ियों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
इसे भी पढ़ें: चौपारण प्रखंड में आदि सेवा केंद्र का शुभारंभ : प्रखंड विकास पदाधिकारी नितेश भास्कर और मुखिया ने किया उद्घाटन