चौपारण (हजारीबाग)। प्रखंड के झापा पंचायत अंतर्गत ग्राम बेढना बारा, सुजी झापा और बेंदुवारा में शनिवार को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत ग्रामीणों के बीच धोती-साड़ी का वितरण किया गया। इस योजना से लाभान्वित होकर ग्रामीणों के बीच खुशी का माहौल देखा गया। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य राकेश रंजन एवं मुखिया प्रतिनिधि बिनोद कुमार सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को योजना का लाभ दिलाते हुए कहा कि राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद वर्ग को सम्मानजनक जीवन उपलब्ध कराना है।
इसे भी पढ़ें: देवघर : हिंदी विद्यापीठ में धूमधाम से मनीं हिंदी दिवस
उन्होंने बताया कि यह योजना सामाजिक न्याय और समानता की दिशा में एक सार्थक कदम है। ग्रामीणों की झलकियाँ: लाभ पाने के बाद ग्रामीणों ने सरकार और जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार जताया। महिलाओं ने कहा कि इस योजना से गरीब परिवारों को काफी राहत मिल रही है। कार्यक्रम के दौरान कई ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक धोती-साड़ी ग्रहण किया और इसे सरकार की संवेदनशीलता बताया। जिला परिषद सदस्य राकेश रंजन ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना है। वहीं मुखिया प्रतिनिधि बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत के प्रत्येक पात्र लाभुक तक योजना का लाभ सुनिश्चित किया जाएगा।