चौपारण (हजारीबाग)। थाना क्षेत्र के सिंघरावा, काँटी और कोरियाडीह गांवों में रविवार को उत्पाद विभाग ने अवैध महुआ शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। अवर निरीक्षक सुमितेश कुमार के नेतृत्व में चली छापेमारी में दर्जनों जलती भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान करीब 2,500 किलो जावा महुआ मौके पर नष्ट किया गया, वहीं 100 लीटर तैयार चुलाई शराब जब्त की गई। शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले ड्रम, बर्तन व अन्य सामग्री को भी नष्ट कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें: चौपारण : झापा पंचायत में सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना का वितरण, सैकड़ों ग्रामीणों को मिला लाभ
इस अभियान में अवर निरीक्षक भुनेश्वर नायक, सहायक अवर निरीक्षक एंटोनी बागे, अनूप कुमार सिंह सहित कई गृह रक्षक शामिल रहे। ग्रामीणों की सूचना पर टीम ने यह कदम उठाया। अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब के धंधे में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा। विभाग का स्पष्ट कहना है कि अवैध शराब कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। टीम ने आम लोगों से अपील की कि अवैध शराब की जानकारी प्रशासन को तुरंत दें, ताकि इस जानलेवा कारोबार को जड़ से खत्म किया जा सके।