चौपारण (हजारीबाग)। चौपारण थाना क्षेत्र की दनुआ घाटी में बीती रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। देर रात करीब 3 बजे कोलकाता से गाज़ीपुर (यूपी) जा रहे दो भारी मालवाहक कंटेनर ट्रक में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक ट्रक (HR69D-9834) की डीज़ल टंकी फट गई और देखते ही देखते दोनों गाड़ियों में भीषण आग लग गई। आग ने दूसरे ट्रक (UP21DT-4551) को भी अपनी चपेट में ले लिया।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। चौपारण थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दमकल विभाग को बुलाया। कई दमकल गाड़ियों की घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक दोनों ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो चुके थे।
इसे भी पढ़ें: चौपारण : सुभाष हाउस ने इंटर हाउस बास्केटबॉल फाइनल में रचा इतिहास, टैगोर हाउस को हराकर जीता खिताब
गनीमत रही कि इस भीषण हादसे में किसी की जान नहीं गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों वाहनों के चालक व खलासी समय रहते बाहर निकल आए थे। हादसे के कारण कुछ समय के लिए जीटी रोड (नेशनल हाईवे-2) पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात ठप हो गया। फिलहाल जले हुए ट्रकों को हटाने और सड़क को पूरी तरह चालू करने का काम जारी है। हादसे ने एक बार फिर दनुआ घाटी की खतरनाक ढलानों और ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।