ऐप पर पढ़ें

चौपारण : सुभाष हाउस ने इंटर हाउस बास्केटबॉल फाइनल में रचा इतिहास, टैगोर हाउस को हराकर जीता खिताब

सुरेखा प्रकाश भाई पब्लिक बहेरा स्कूल का इंटर हाउस बास्केटबॉल प्रतियोगिता शुक्रवार को रोमांचक मुकाबले के साथ संपन्न...
WhatsApp Group Join Now
चौपारण : सुभाष हाउस ने इंटर हाउस बास्केटबॉल फाइनल में रचा इतिहास, टैगोर हाउस को हराकर जीता खिताब

खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर बढ़ाया उत्साह, विजेता टीम को दी जीत की बधाई- प्राचार्य रीना पांडे

चौपारण (हजारीबाग)। सुरेखा प्रकाश भाई पब्लिक बहेरा स्कूल का इंटर हाउस बास्केटबॉल प्रतियोगिता शुक्रवार को रोमांचक मुकाबले के साथ संपन्न हुआ। चारों हाउस गांधी, टैगोर, सुभाष और जेपी हाउस के बीच हुए इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच सुभाष हाउस और टैगोर हाउस के बीच खेला गया। पूरे मैच के दौरान जबरदस्त उत्साह और खेल भावना देखने को मिली। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की प्राचार्य रीना पांडे ने सिक्का उछालकर किया और खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया। खेल शुरू होते ही टैगोर हाउस ने बढ़त बनाई और पहले हाफ तक मैच पर दबदबा बनाए रखा। लेकिन निर्णायक क्षणों में सुभाष हाउस ने शानदार वापसी की और मैच का पासा पलट दिया।

इसे भी पढ़ें: तीन साल के इश्क का हुआ मिलन, ग्रामीणों ने कराई प्रेमी-प्रेमिका की शादी

चौपारण : सुभाष हाउस ने इंटर हाउस बास्केटबॉल फाइनल में रचा इतिहास, टैगोर हाउस को हराकर जीता खिताब

फाइनल के सबसे बड़े हीरो बने ऋषु कुमार (कक्षा 6), जिन्होंने आखिरी मिनटों में लगातार तीन बास्केट लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। सुभाष हाउस ने टैगोर हाउस को 20-16 के स्कोर से मात देकर खिताब अपने नाम किया। सुभाष हाउस की जीत में आदर्श कुमार, अमित, अंशु, अतुल, अर्पित कुमार, धौनी कुमार, अभिषेक, आर्यन, विशाल, मंटू, संजीत, आकाश और ऋषु का शानदार योगदान रहा। वहीं टैगोर हाउस के खिलाड़ियों ने भी जोरदार प्रदर्शन किया और दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। मैच में खेल शिक्षक राकेश रंजन ने रेफरी की भूमिका निभाई। आयोजन में आशुतोष कुमार और उमेश भगत का विशेष योगदान रहा। विजेता टीम को बधाई देते हुए प्राचार्य रीना पांडे ने कहा कि हमारे विद्यालय के बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। खेल से बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का विकास होता है। इस शानदार जीत ने न सिर्फ खिलाड़ियों को बल्कि पूरे विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया। सुभाष हाउस की ट्रॉफी जीत ने छात्रों में खेल के प्रति और अधिक उत्साह भर दिया है और आने वाले वर्षों में खेलकूद को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का संकल्प मजबूत किया है।

चौपारण : सुभाष हाउस ने इंटर हाउस बास्केटबॉल फाइनल में रचा इतिहास, टैगोर हाउस को हराकर जीता खिताब

चौपारण : सुभाष हाउस ने इंटर हाउस बास्केटबॉल फाइनल में रचा इतिहास, टैगोर हाउस को हराकर जीता खिताब

चौपारण : सुभाष हाउस ने इंटर हाउस बास्केटबॉल फाइनल में रचा इतिहास, टैगोर हाउस को हराकर जीता खिताब

इसे भी पढ़ें: बरही में रसोइया धमना में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन, लक्ष्मी नारायण की झांकी की प्रस्तुति


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment