पाटन,(पलामू): गांव में प्रेमी प्रेमिका की शादी ग्रामीणों मिलकर कराई, दोनों परिवार के सहमति के बाद यह शादी हुई। यह मामला जिले के पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंघासी के इमली गांव के तिलहर टोला का है बताते चले कि तिलहर टोला निवासी रामराज के पुत्री माया कुमारी और सुरेंद्र राम के पुत्र आशीष कुमार जो छतरपुर थाना के पिछुलिया गाँव निवासी का प्रेम प्रसंग पिछले 03(तीन) वर्षों से चल रहा था।
इसी बीच 22 सितंबर की रात्रि मे प्रेमी आशीष कुमार ने प्रेमिका माया के घर तिलहर मिलने चलाया और दोनों प्रेमिका के घर के एक कमरे में बंद हो गए जब यह बात कि भनक प्रेमिका के परिजन एवं गांव वालों को लगा तो दोनों से पूछताछ किया गया दोनों आधार कार्ड के अनुसार उम्र से बालिक हैं वही दोनों ने तीन वर्ष से चल रही प्रेम कहानी को बताया, गांव के ग्रामीण एवं प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी आशीष के परिजनों को सूचना दिया और बुलाया तत्पश्चात दोनों परिजनों व प्रेमी प्रेमिका के सहमति से दोनों के परिजनों एवं गांव वालों ने शादी का फैसला लिया और 25 सितंबर को गांव के ही शिव पहाड़ मंदिर में दोनों के परिजनों और गाँव वालो ने प्रेमी प्रेमिका का शादी करा दीया। वही शादी के बाद प्रेमी ने प्रेमिका को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया और अपने घर वापस छतरपुर पिच्छुलिया निकल गया। मौके पर प्रेमी-प्रेमिका के परिजनों के आलावा सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें: चौपारण : दैहर-इटखोरी मार्ग की बदहाल सड़क ने ग्रामीणों की परेशानियाँ बढ़ाईं