विष्णुगढ़। प्रखंड के गाल्होबार में स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय गाल्होबार में दौलत महतो मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बनासो के प्रशिक्षुओं एवं विद्यालय परिवार की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया। दौलत महतो मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय गाल्होबार के छात्रों के साथ मिलकर स्कूल परिसर एवं सभी कक्षाओं की साफ-सफाई की। वहीं इसके एक दिन पूर्व विद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के दर्जनों बच्चों ने फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाए।
इस कार्यक्रम का मार्गदर्शन विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप राम ने किया। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे हमें शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान करते हैं एवं वातावरण को शुद्ध बनाए रखते हैं। कहा कि स्वच्छता हमारे तन - मन को खुशी देती है और अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप राम ने कहा कि यह स्वच्छता केवल विद्यालय परिसर तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि इसे जीवन की दिनचर्या का हिस्सा बनना चाहिए। कहा कि स्वच्छता से क ई बीमारियों से बचाव संभव है। मौके पर मुख्य रूप से सीआरपी प्रमिल कुमार पोद्दार, शिक्षक गण साबिर अंसारी, माणिक चंद दास, रोहित लाल महतो, संतोष कुमार रजक, धानेश्वर महतो, व्दारिका प्रसाद महतो l, आसिफ जावेद एवं विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष दशरथ महतो , संयोजिका रेणु देवी, बी०एड० प्रशिक्षु प्रेम कुमार व धीरज शर्मा समेत सभी शिक्षक, छात्र छात्राएं उपस्थित थे।