ऐप पर पढ़ें

पांडेयबारा सहित चौपारण में शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा का धूमधाम से पूजन

चौपारण प्रखंड के आरापगार पांडेयबारा समेत पूरे इलाके में शिल्पकार देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा का पूजा-अर्चना धूमधाम से संपन्न हुआ...
WhatsApp Group Join Now
पांडेयबारा सहित चौपारण में शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा का धूमधाम से पूजन

मंदिर में चैय परगना के तीन जिलों से बढ़ई-विश्वकर्मा समाज का जुटान, विधायक व डीएसपी भी रहे मौजूद

चौपारण (हजारीबाग)। बुधवार को चौपारण प्रखंड के आरापगार पांडेयबारा समेत पूरे इलाके में शिल्पकार देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा का पूजा-अर्चना धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय राजमार्ग-2 किनारे स्थित विश्वकर्मा मंदिर में चैय परगना के हजारीबाग, चतरा एवं कोडरमा जिले से सैकड़ों बढ़ई-विश्वकर्मा समाज के लोग एकत्रित हुए। पूजन-अर्चना मुख्य पुजारी रामचलितर राणा द्वारा विधिवत संपन्न कराई गई। कार्यक्रम में बरही विधायक मनोज कुमार यादव, बरही डीएसपी अजीत कुमार विमल, झारखंड विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा, समाजसेवी विनोद विश्वकर्मा, सुखदेव शर्मा, यदु राणा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए। मौके पर समाज के प्रबुद्धजनों ने एकजुट होकर समाज के विकास पर विचार-विमर्श किया। विधायक श्री यादव ने कहा कि एकजुटता और सामूहिक प्रयास से ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव है। इस दौरान समाज के लोगों ने आर्थिक सहयोग भी किया।

इसे भी पढ़ें: चौपारण : दैहर पंचायत के दुरागड़ा गांव में ‘आदि कर्मयोगी अभियान’ की पहली बैठक, वनकर्मियों की गैरहाजिरी से ग्रामीण नाराज़

पूजा आयोजन में समाज अध्यक्ष मिथिलेश्वर प्रसाद राणा, सचिव डोमन राणा, भीखन मिस्त्री, बीरेंद्र कुमार राणा, बालेश्वर राणा, राजकुमार राणा, मुकेश राणा, प्रभु राणा, केदार राणा समेत दर्जनों पदाधिकारियों व सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। समाज के प्रबुद्ध लोगों ने मंदिर भू-दाता रामलखन सिंह व उनके भाई के वंशज राजेंद्र सिंह को बुके और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उनके द्वारा दान की गई 3 एकड़ भूमि पर यह भव्य मंदिर बना है, जो अपनी अनूठी वास्तुकला और गोल गुम्बद की सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। कार्यक्रम के दौरान बढ़ई समाज द्वारा पारंपरिक सांस्कृतिक कीर्तन-भजन का आयोजन किया गया। विधायक मनोज यादव ने भी भजनों में स्वर मिलाया, जिससे पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण में गूंज उठा।

पांडेयबारा सहित चौपारण में शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा का धूमधाम से पूजन


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment