|
| फोटो : माननीय सिमरिया विधायक का एक दिवसीय दौरा कल इटखोरी प्रखंड में |
इटखोरी (चतरा):- भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री देव कुमार सिंह जी के निर्देशानुसार कल दिनांक 26 दिसंबर 2022 दिन सोमवार को सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक आदरणीय किशुन कुमार दास जी का एक दिवसीय दौरा इटखोरी प्रखंड में होने जा रहा है विभिन्न योजनाओं का करेंगे शिलान्यास ग्राम शहरजाम 11:00 बजे, ग्राम महुदा 11:30 बजे, ग्राम कल्याणपुर 12:00 बजे, ग्राम परोका 12:15 बजे, ग्राम इटखोरी 12:30 बजे, ग्राम बलिया 1:30 बजे, ग्राम कोनी 2:00 बजे, ग्राम परसौनी 2:15, ग्राम नवादा 3:00 बजे, ग्राम मंदाईन 3:30 बजे, ग्राम नावाडीह 4:00 बजे, ग्राम खौरा 4:30 बजे, ग्राम डुंडी, 5:00 बजे सभी योजनाओं को करेंगे शिलान्यास।
अतः आप सभी से आग्रह है कि समय पर उपस्थित होने का कष्ट करे
सादर सूचनार्थ - Craft Samachar