ऐप पर पढ़ें

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवम लोक नायक जयप्रकाश आँख अस्पताल के सयुंक्त तत्वाधान में रसोइयाधमना टॉल प्लाजा पर निःशुल्क नेत्र जाँच का आयोजन

WhatsApp Group Join Now

lok-nayak-jayaprakash-eye-hospital

हजारीबाग : हजारीबाग जिले के बरही धमना में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवम लोक नायक जयप्रकाश आँख अस्पताल के सयुंक्त तत्वाधान में रसोइयाधमना टॉल प्लाजा पर निःशुल्क नेत्र जाँच का आयोजन किया गया। इस नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन श्री धीरज भारती, परियोजना निदेशक, NHAI के द्वारा किया गया। श्री भारती ने कहा कि आंखों की उचित देखभाल से बहुत हद तक सड़क पर होनेवाली दुर्घटना को रोक जा सकता है इसलिये सभी वाहन चालक खासकर व्यवसायिक वाहन चालक अपनी आँखों का जाँच करवाएँ।

lok-nayak-jayaprakash-eye-hospital

इस जांच शिविर में लोक नायक जयप्रकाश आँख अस्पताल से प्रबंधक संतोष कुमार पूरी, विकांत सिंह, अभिनव कुमार, राजू रजक, संजय राज एवम पैरामेडिकल स्टूडेंट्स का योगदान सरहनीय रहा। इस एक दिवसीय नेत्र जाँच शिविर में श्री धीरज भारती, परियोजना निदेशक एवम राजीव दुबे, मिश्रा जी, पांडेय जी, दुबे जी, महेश जी, और सभी स्टाफ साइड इंजीनियर कलीम जी, अकाउंटेंट अमन जी एवम भारतीय राष्ट्री राजमार्ग प्राधिकरण के सभी स्टाफ तथा सिक्स लेन निर्माण में लगी राजकेशरी कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी उपस्थित थे। टॉल प्लाजा का प्रबंधन कर रही पाथ इंडिया के प्रवीण कौशिक एवम उनकी टीम का ओर सहयोग रहा। इस पूरे कार्यक्रम में अस्पताल कर्मीयों द्वारा लगभग 150 व्यवसायिक वाहन चालकों का निःशुल्क नेत्र जांच कर दवा एवम चश्मा दिया गया। साथ हो सभी टॉल प्लाजा कर्मियों का भी नेत्र जांच किया गया।


Related Posts


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment