ऐप पर पढ़ें

उपायुक्त नैंसी सहाय एवं जिला खनन पदाधिकारी अजित कुमार के निर्देश पर खान निरीक्षक हज़ारीबाग सुनिल कुमार द्वारा ईचाक थानान्तर्गत टेपसा मे अवैध पत्थर खनन का औचक निरीक्षण किया गया

District Mining Officer
WhatsApp Group Join Now

जिला खनन पदाधिकारी

खनन विभाग की कारवाई ईचाक के टेपसा मे छः अवैध पत्थर खदान संचालको पर 1,27,08,943/- रूपये के राजस्व क्षति का मामला दर्ज

Hazaribagh: उपायुक्त नैंसी सहाय एवं जिला खनन पदाधिकारी अजित कुमार के निर्देश पर खान निरीक्षक हज़ारीबाग सुनिल कुमार द्वारा ईचाक थानान्तर्गत टेपसा मे अवैध पत्थर खनन का औचक निरीक्षण किया गया । जांच मे टेपसा मौजा में वन भूमि के नज़दीक गैरमजरूआ जमीन पर 13,81,560 घनफीट अवैध पत्थर खनन पाया गया ।खान निरीक्षक ने बताया कि उक्त पत्थर खनन कार्य ग्राम साडम के रौशन सिंह, संजय मेहता चंदवारा,  सुभाष मेहता एवं बिकास मेहता दोनो गुंजा ईचाक एवं नगवां निवासी जितन महतो एवं मुंशी मेहता के द्वारा किया जा रहा था । इन सभी छः लोगो के द्वारा खनन राजस्व के रूप मे 1,27,08,943/- रूपये का क्षति पहुँचाया गया है। खदान मे काम कर रहे मज़दूर एवं ट्रैक्टर, जेसीबी जांच टीम को देखते ही भाग खडी हुई । खदान से हथौडा, सबल, विस्फोट का तार आदी बरामद किया गया है । सभी अवैधकर्ताओ के विरूद्ध ईचाक थाना में खनन अधिनियम, वन अधिनियम, प्रदुषण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है । जांच दल मे खान निरीक्षक सुनिल कुमार के साथ वन विभाग के वनरक्षी प्रभात किशोर लकडा, प्रदुषण विभाग से अभिनव कुमार सिन्हा, ईचाक थाना के ए एस आई संजय यादव उपस्थित थे ।  

जिला खनन पदाधिकारी द्वारा मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि सभी अवैधकर्ताओ से जुर्माना की वसुली करते हुए जिले मे खनिज के अवैध कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाया जायेगा ।


Related Posts


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment