ऐप पर पढ़ें

छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम का उद्घाटन जिप उपाध्यक्ष ब्रज किशोर तिवारी ने फीता काटकर किया

WhatsApp Group Join Now

science-exhibition-program

चतरा : नाजरेथ विद्या निकेतन में छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी (बिरजू तिवारी) व विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने विद्यालय के 11वीं कक्षा के प्रथम सत्र परीक्षा के प्रगति पत्र के वितरण तथा विज्ञान प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए बच्चों को विशिष्ट ज्ञान तथा अपने पिता के परिश्रम को सफल बनाने का आवाहन किया इससे पहले विद्यालय के बच्चों ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद चतरा के उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी(बिरजू तिवारी) एवं विशिष्ट अतिथि अविनाश कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का स्वागत किया।

science-exhibition-program

बच्चों ने प्रार्थना एवं स्वागत नृत्य प्रस्तुत किए ,विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर मेरी ग्रेस ने अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं शॉल प्रदान कर किया । विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन उपाध्यक्ष जिला परिषद ने फीता काटकर किया । बच्चों के विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए उपाध्यक्ष महोदय ने बच्चों के कार्यों की सराहना की ।विज्ञान प्रदर्शनी में निर्णायक मंडली की भूमिका डीएवी पब्लिक स्कूल चतरा के शिक्षक श्री संजय पुरी एवं नाजरेथ स्कूल की शिक्षिका एम्मा ,शिक्षिका सिस्टर फ्रांसिस्का ने निभाई। हैंड क्राफ्ट में निर्णायक मंडली शिक्षक लुकस ,शिक्षिका जुलियाना कुजूर, एवं लोयला एकेडमी की शिक्षिका अनु अंजलि एक्का ने निभाई ।प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को विद्यालय प्रशासन की तरफ से सम्मानित किया गया। इस संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विनय कुमार एवं सतीश कुमार ने की धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका मिस अर्चना ने की इस अवसर पर काफी संख्या में अभिभावक -गण उपस्थित थे सभी ने विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों के कार्यो और परिश्रम की सराहना की।


Related Posts


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment