|
इटखोरी: (चतरा) इटखोरी प्रखंड क्षेत्र के ग्राम करनी स्थित उच्च विद्यालय करनी का 30वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।मुख्य अतिथि के रूप में सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी शामिल हुए। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम को यादगार बना दिया। विद्यालय के बच्चों द्वारा नाटक एवं गीत नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मनमोह लिया। विद्यालय की ओर से अतिथियों का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया!प्रधानाध्यापक दशरथ दांगी ने कहा बच्चे भविष्य के कर्णधार होते हैं शिक्षक मात्र परदरशक होते हैं बच्चे शिक्षा के क्रम के आधार पर अपने अपने जितना भी मेहनत करेंगे वो आगे बढ़ेंगे और वे देश के निर्माण करेंगे। सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास ने कहा 30वां स्थापना दिवस के अवसर पर प्राप्त हुआ है उन्होंने कहा बच्चों को प्रोजेक्ट्स से पढ़ाई हो ताकि छात्र छात्राएं को अच्छी से शिक्षा मिल सके, उन्होंने यह भी कहा की यहाँ अच्छा सा विद्यालय भवन बन सके इसके लिए दस लाख की भवन निर्माण के लिए घोसणा किया। मौके पर जिप बिरजू तिवारी ने कहा की इस विद्यालय में कई छात्र छात्राएं पढ़ कर आज डॉक्टर और अधिकारी बने हैं, शिक्षा एक ऐसी गुण है जो हर किसी को आसानी से नहीं मिलता उनको मेहनत करनी पडती है, और मेहनत यह की हर बच्चे को शिक्षा प्राप्त होना यह बेहद जरुरी है। इस मौके पर चतरा डिएसपी केदार राम नाथ, जिला परिषद सरिता देवी,पूर्व विधायक योगेंद्र बैठा, बीस सूत्री अध्यक्ष जागेश्वर यादव ,पूर्व मुखिया सीताराम दांगी, डोमन राणा, डॉ शालीन शर्मा करनी पंचायत मुखिया किरण देवी, मुखिया जनप्रतिनिधि संजय रजक, डॉ भुनेश्वर मेहता प्रोफेसर चुरामण प्रसाद, भाजपा जिला महामंत्री मृत्युंजय सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष देवकुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि निरंजन सिंह, उज्जवल कुमार दास, राम सुरेश रविदास,जिला विधायक प्रतिनिधि सुधीर कुमार राय, सुरेंद्र सिंह,भाजपा युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह,महामंत्री शिवकुमार राणा समाजसेवी भरत साव, समेत अन्य उपस्थित थे। इस डांस भाग लिए निकिता, रिया, तनु, मनिता, आरुशी, वर्षा, करिश्मा, शायन, प्रिंस, सुमित,संजीत, संदीप, अमित, गौरव, प्रितेश, सौरभ सोनू, आर्यन, मंजीत, पायल, कल्पना, श्रुति नेहा, पिंकी, अनु, राखी, अनीमा, सलोनी, पीहू, प्रेरणा, रिचा, सोहनी हेमा रितिका, नंदिनी समेत अन्य लोगों की डांस प्रोग्राम को सफल बनाने में बहुत बड़ा योगदान रहा।