ऐप पर पढ़ें

हजारीबाग जिले से छः खिलाडी करेंगे झारखण्ड का प्रतिनिधित्व

Six players from Hazaribagh district will represent Jharkhand
WhatsApp Group Join Now
हजारीबाग जिले से छः खिलाडी करेंगे झारखण्ड का प्रतिनिधित्व
फोटो : फेंसिंग टीम एर्नाकुलम केरल के हुई रवाना
हजारीबाग: हजारीबाग जिला तलवारबाजी (फेंसिंग ) संघ से छः खिलाड़ियों शशि उराव, रोशन कुमार भुइयाँ, निखिल कुमार, आराध्यम वर्मा सारा राइका कुजूर, अलीशा टोप्पो का चयन 24वां सब जूनियर राष्ट्रीय फेंसिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है। यह टूर्नामेंट आगामी दस से तेरह जनवरी तक राजीव गाँधी इंडोर स्टेडियम एर्नाकुलम, केरल में होना है। झारखण्ड राज्य से 24 खिलाड़ियों में छः खिलाड़ी हज़ारीबाग से है जो झारखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगें।इस अवसर पर हज़ारीबाग जिला फेंसिंग संघ के अध्यक्ष भैया मुरारी, कार्यकारी अध्यक्ष सह सदस्य झारखण्ड राज्य बाल संरक्षण आयोग, झारखण्ड सरकार, महासचिव अनुप राजेश लकड़ा, संरक्षक फ़ा रेमंड सोरेंग,उपाध्यक्ष रबिन्द्र कुमार, सह सचिव बहादुर राम, कोषाध्यक्ष शिशिर समीर तिग्गा,कोच सिंगराय सुंडी, कोमल कुमारी,रविन्द्र कुमार, अल्बर्ट एक्का, शिल्पी टोप्पो, अन्य खिलाड़ीगण और अभिभावक उपस्थित हो कर खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनायें प्रदान किया और हौसला अफजाई किया।हज़ारीबाग फेंसिंग संग पुरुष कोच सिंगराय सुंडी, और महिला कोच कोमल कुमारी का चयन झारखण्ड टीम के कोच के रूप भी हुआ जो पुरे 26 सदस्य टीम ले कर धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस ट्रेन से आज केरल रवाना हो गए।

Related Posts

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment