Chouparan:- प्रखंड चौपारण के बसरिया में श्री श्री 1008 श्री शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का होगा भव्य आयोजन। जिसके संदर्भ में आज संपूर्ण बसरिया के लोगो के साथ एक बैठक किया गया। जिसमे अध्यक्ष कोषाध्यक्ष सचिव व उपकोषाध्यक्ष को चुना गया। अध्यक्ष लालजी राणा, सचिव किशोरी साव, कोषाध्यक्ष हिरामन साव एवं उपकोषाध्यक्ष दामोदर केशरी को ग्रामीण के सर्वसम्मति से बनाया गया। यज्ञ की शुरूआत 21 अप्रैल से भूमि पूजन के साथ शुरू होगा वही 30 अप्रैल को जलयात्रा मंडल प्रेवश अग्नि स्थापना 1 मई को बेदीपुजन 2 मई को भगवान शिव की मंगल स्नान एवं नगर भ्रमण 3 मई को प्राण प्रतिष्ठा व अभिषेक और 4 मई को हवन, प्रसाद वितरण एवं यज्ञ समापन किया जयेगा। इस अवसर पर एन. वाई. एस संघ के द्वारा मिना बाजार मेला का आयोजन किया जयेगा।
बैठक में सुरेश शर्मा, अशोक गोस्वामी, दिनेश्वर राणा, शिव पासवान, भोला केसरी, शिवन गोस्वामी, सूरज केसरी, लखन प्रजापति, नरेश पासवान, रामस्वरूप राणा, आदित्य ठाकुर, मुकेश सिन्हा, पंकज सोनी, उमेश शाह, कृष्ण कसेरा, विपिन दांगी, मुकेश केसरी, महेंद्र सोनी, दामोदर केसरी, मधु प्रजापति, प्रेम प्रजापति, अंकित पासवान, छोटू मालाकार, नितेश साहू, जीतू केसरी, रवि सोनी, राजेश दांगी सहित बसरिया के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : चौपारण में इलेक्ट्रिक दुकान का उद्घाटन पूर्व विधायक ने किया, संचालकों ने कहा बिजली के सभी सामान होलसेल रेट पर उपलब्ध
Related Posts