|
Chouparan:- चौपारण ग्रामीण बैंक के समीप इलेक्ट्रिक दुकान का उद्घाटन पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने फीता काटकर किया। संचालक तरुण कुमार व मनीष कुमार ने अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया। पूर्व विधायक ने कहा कि चौपारण इलेक्ट्रिक दुकान आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही है, यह भी इसका एक उदाहरण है। संचालकों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि ईमानदारी से काम करें, आपका कारोबार आगे बढ़ेगा। संचालकों ने कहा कि हमारे पास बिजली के सभी सामान होलसेल रेट पर उपलब्ध हैं।
मौके पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि बिनोद सिंह, ताजपुर के पूर्व मुखिया शौकत खान, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामस्वरूप, भाजपा नेता अशोक केशरी, दिलीप केशरी, विजय गुप्ता, दिलीप राणा, हेमराज साहु कैलाश राणा, बृजनंदन सिंह, तरुण कुमार, मनीष कुमार, आर्यन कुमार सर्वेश कुमार सिंह, अनुज सिंह, राजकुमार यादव, मिथुन पांडेय, किशुन साहु, राजकुमार यादव, रामवृक्ष चंद्रवंशी, गणेश स्वर्णकार समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।
Related Posts