|
रिपोर्टर– आनंद बरनवाल
तिसरी– चैत शुक्ल प्रतिपदा हिंदू नव वर्ष के शुभ अवसर पर बुधवार को तिसरी पंचायत के मुखिया सह हनुमान मंदिर पूजा कमिटी के अध्यक्ष किशोरी साव के अध्यक्षता में तिसरी हनुमान मंदिर प्रांगण से सैकड़ों मोटरसाइकिल भव्य शोभा यात्रा निकाला गया ।
|
शोभा यात्रा में सैकड़ो हिंदू गाजे बाजे के साथ जय श्री राम ,भारत माता की जय ,घर घर भगवा छाएगा राम राज आयेगा का नारा लगाते हुए तिसरी,खिजूरी,गोलगो, चंदौरी,पलमरुवा, लोकाई ,बरवाडीह होते हुए भंडारी होकर तिसरी में पहुंचकर शोभा यात्रा का समापन किया गया। नव वर्ष हिंदू शोभा यात्रा को सफल बनाने हेतु तिसरी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार,सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार व लोकाय थाना पुलिस सहित दर्जनों जवान मुस्तेद रहे।
|
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चंदौरी बाजार में खीर और पानी का बोतल दे कर सभी हिंदू भाई को स्वागत किया जा रहा था। वहीं पे गुमगी में शरबत और लड्डू देकर स्वागत किया । इस नव वर्ष हिंदू के खुशी में यात्रा में सामिल लोगो के लिए बरवाडीह गांव में खिचड़ी का व्यवस्था किया गया । वहां सभी हिंदू भाई रैली को रोक कर खिचड़ी खा कर आनंद उठाया। इस मौके पर भाजपा सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव, आजसू उपाध्यक्ष अशोक सिंह, बलवीर यादव, खाटपोंक मुखिया जानकी यादव, प्रेम अग्रवाल, भाजपा थाना सांसद प्रतिनिधी सुनील साव, नरेश यादव,सुनील यादव,कुणाल सिंह, चंदौरी उपमुखिया प्रतिनिधी पूर्णचंद्र गुप्ता,पंकज साह,डबलू सिंह,बबलू बरनवाल,गोपाल बरनवाल, कारू बरनवाल, संत कुमार मंडल, कुणाल सिंह, संतोष सिंह, विजय यादव समेत सैकड़ो लोग शामिल थे।
Related Posts