ऐप पर पढ़ें

चौपारण प्रखंड अंतर्गत ग्राम मलिकाना व डुमरी में कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय महायज्ञ शुरू, पूर्व विधायक शामिल हुए

Craft Samachar Chouparan: देश दुनिया की खबर से नवीनतम समाचार प्रदान करता है
WhatsApp Group Join Now
चौपारण प्रखंड अंतर्गत ग्राम मलिकाना व डुमरी में कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय महायज्ञ शुरू, पूर्व विधायक शामिल हुए
चौपारण प्रखंड अंतर्गत ग्राम मलिकाना व डुमरी में कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय महायज्ञ शुरू, पूर्व विधायक शामिल हुए

भक्तिमय हुआ क्षेत्र, यज्ञ के आयोजन से होता है वातावरण शुद्ध : मनोज यादव

हजारीबाग : चौपारण बच्छई पंचायत के मलिकाना व डुमरी में बने हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिकोत्सव शुरू हो गया. मलिकान में श्री श्री 1008 नव दिवस हवनात्मक पंचकुंडी नवचंडी महायज्ञ और कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा तथा डुमरी में नव दिवस शतचंडी महायज्ञ और श्रीमद्भागवत कथा का धूमधाम से शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव शामिल हुए. मलिकाना हनुमान मंदिर से शुरू हुई कलश यात्रा और डुमरी की कलश यात्रा हनुमंत मंदिर से शुरू होकर सिंघारावां मोड़ होते हुए बराकर स्थित उत्तरवाहिनी तट पर पहुंची। कलश यात्रा के दौरान कलश यात्रा में राधा कृष्ण की रंग-बिरंगी झांकी आकर्षण का केंद्र रही। जय श्री राम के जयघोष से पूरा इलाका भगवामय हो गया। इससे पहले पूर्व विधायक ने मलिकाना व डुमरी में मुख्य पुजारी के माथे पर कलश रखकर कलश यात्रा की शुरुआत की. कलश यात्रा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि मलिकाना व डुमरी सहित पूरे क्षेत्र में भक्ति का माहौल है. जहां यज्ञ का आयोजन होता है, वहां का वातावरण शुद्ध होता है और क्षेत्र में समृद्धि आती है।

चौपारण प्रखंड अंतर्गत ग्राम मलिकाना व डुमरी में कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय महायज्ञ शुरू, पूर्व विधायक शामिल हुए
स्थानीय मुखिया वीरेंद्र रजक ने भगवान से प्रार्थना की कि भगवान की कृपा ग्रामीणों पर बनी रहे. कार्यक्रम का संचालन मलिकाना में यज्ञ समिति के सचिव शंकर दयाल साव व डुमरी में अधिवक्ता बसंत कुमार साव ने किया।

चौपारण प्रखंड अंतर्गत ग्राम मलिकाना व डुमरी में कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय महायज्ञ शुरू, पूर्व विधायक शामिल हुए
वही उपप्रमुख प्रीति कुमारी ने कहा कि कलश में जल मानव शरीर में आत्मा के समान है, उन्होंने यह भी कहा की हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार जब भी कोई पूजा की जाती है तो उसमें कलश स्थापना अनिवार्य है। क्योंकि जल से भरे कलश को मानव शरीर का प्रतीक माना जाता है। कलश में जल मानव शरीर में आत्मा के समान है। कलश को शांति का संदेश वाहक भी माना जाता है।

चौपारण प्रखंड अंतर्गत ग्राम मलिकाना व डुमरी में कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय महायज्ञ शुरू, पूर्व विधायक शामिल हुए

कलश यात्रा में कांग्रेस नेता अरुण साव, उप प्रमुख प्रीति गुप्ता, जीप प्रतिनिधि सुधीर कौशल, सांसद प्रतिनिधि अर्जुन साव, राजेन्द्र चंद्रवंशी, मंडल अध्यक्ष सुरेश कुमार साव, मुखिया संघ अध्यक्ष बिरेन्द्र रजक, पूर्व अध्यक्ष राजदेव यादव, समिति सदस्य सहदेव प्रसाद यादव, अशोक यादव, मुखिया मंटू सिंह, संतोष सिंह, प्रतिनिधि मोहन साव, भाजपा नेता गजाधर प्रसाद, देवल यादव, राजेन्द्र राम, बालेश्वर साव, नकुल रजक, अरुण ठाकुर, समाजसेवी रामलाल साव, बिरेन्द्र भुइयाँ, सुरेन्द्र यादव, बद्री साव, कांग्रेस नेता बीरबल साहू, संतोष रजक, बहादुर राणा, विहिप से अमित सिंह, मुनेश्वर गुप्ता, शंकर कुमार, दयानंद यादव सहित अन्य मलिकाना यज्ञ समित के अध्यक्ष सह मुख्यपूजारी बिनोद साव, सचिव शंकर कुमार, कोषाध्यक्ष सह सहायक शिक्षक कृष्णा यादव आदि ने बताया कि प्रतिदिन शाम को भक्ति प्रवचन का आयोजन होगा। यज्ञ को सफल बनाने में मलिकाना निवासी सरयू साव, जयनारायण साव, योगेंद्र यादव, बासुदेव साव, अंगद यादव, सिकन्दर रजक, संजय ठाकुर, मिथलेश ठाकुर, मुकेश साव, अर्जुन साव, मंटू साव, छोटन साव, मनोज साव सहित अन्य महती भूमिका निभा रहे है ।


Related Posts


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment