तुलसी यादव, देवचन्दा(हजारीबाग झारखंड): हजारीबाग जिले के बरही थाना के देवचन्दा गांव के तुलसी यादव पिता द्वारिका यादव चेहरा गोरा लंबाई 4 फीट 5 इंच पिछले 05 दिनों से गुमसुदा है। वह देवचन्दा से निकला था कमाने के लिए उडिसा वसुंधरा और वहाँ पहुंचा और दो दिन रहा तिसरा दिन रूम से निकलकर कही गुमसुदा हो गया। जो दिनांक 01/03/2023 से 05/03/2023 तक तुलसी यादव गुमसुदा नही मिल सका। यदि किन्ही व्यक्ति को यह गुमसुदा तुलसी यादव नजर पड़े तो इसकी जानकारी 8252814161, 7061412001, 9661338035 इस फोन नंबर पर सूचित कर गरीब परिवार को मदद करें।
बरही के देवचन्दा गांव के गुमसुदा युवक तुलसी यादव की तलाश कर रही है पूरे परिवार
Craft Samachar
WhatsApp Group
Join Now
