|   | 
| फोटो: पीड़ित चंद्रदेव यादव | 
अपहरण कर जान से मारने की धमकी पीड़ित ने जंगल में छुपकर बचाई जान, थाने में दिया आवेदन
चौपारण: चौपारण प्रखंड स्थित चोरदाहा निवासी चंद्रदेव यादव ने कुछ लोगों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित आवेदन दिया है। चंद्रदेव यादव पिता स्व. शोभी यादव ने थाने में आवेदन में लिखा है कि 21 मार्च की रात करीब साढ़े नौ बजे जब वह अपने घर पर था तो अचानक बिहार (गया) मोहनपुर थाने के मटगढ़ा निवासी कौशल यादव पिता स्व सोकन यादव तथा बीरबल यादव के पिता लाखो यादव उन्हें जबरन घर से उठाकर बाराचट्टी क्षेत्र के जंगल में ले गए और बार-बार जान से मारने की धमकी दी। वह बार-बार कह रहे थे कि जिस जमीन की बात राजदेव यादव कर रहे हैं, उसे मान लेना चाहिए।
राजदेव बिहार के गया स्थित रागौंधा के रहने वाले हैं। नहीं माने तो हम जंगल में ही फैसला कर देंगे। आगे यह भी लिखा है कि कौशल यादव और बीरबल यादव उग्रवादियों से जुड़े हुए हैं. चंद्रदेव किसी तरह जंगल से भाग निकले और रात में अपने घर पहुंचे। आवेदन में आगे लिखा है कि उनके पड़ोसी दशरथ यादव पिता : स्व. शुकर यादव ने अपनी जमीन बेच दी है। चंद्रदेव यादव ने थाना प्रभारी से उचित कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. वहीं, थाना प्रभारी शंभुानंद ईश्वर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
Related Posts
 
