|
बरकट्ठा: ऑफ़ इंडिया बरकट्ठा शाखा द्वारा वित्तीय समावेशन से सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन
हजारीबाग:- बैंक ऑफ़ इंडिया, बरकट्ठा शाखा द्वारा वित्तीय समावेशन से सशक्तिकरण कायक्रम का आयोजन बरकट्ठा पंचायत में दिनांक 16.03.2023 को किया गया जिसमे भरी संख्या में महिला समूह के सदस्यों एवं ग्रामीणों ने भाग लियाI इस विशेष आयोजन में जिला से अग्रणी जिला प्रबंधक श्री सुधाकर पाण्डेय उपस्थित थे एवं विशेष अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती प्रीति बाला उपस्थित थीं। इस सुअवसर पर बैंक ऑफ़ इंडिया बरकट्ठा शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक श्री मनीष कुमार मिश्रा , JSLPS के BPM श्री संतोष सिन्हा एवं अन्य प्रखंड पदाधिकारी गण उपस्थित थेI
बैंक ऑफ़ इंडिया बरकट्ठा शाखा द्वारा इस अवसर पर SHG 1st लिंकेज के तहत 23 एवं 2nd लिंकेज के तहत 5 SHG समूह के बीच रूपए 1.68 करोड़ की स्वीकृति प्रदान कि गयी। कुल 28 समूहों के बीच रूपए 49 लाख का ऋण संवितरण किया गया। साथ ही विभिन्न सामाजिक सुरक्षा बिमा के अंतर्गत 41 लोगो को जोड़ा भी गया।
अग्रणी जिला प्रबंधक श्री पाण्डेय ने सरकार एवं बैंक की विभिन्न महत्त्वकाक्षी योजनाओं से सभा को अवगत कराया साथ ही सामाजिक सुरक्षा योजानो पर विशेष बल दिया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इस आयोजन कि सराहना करते हुए शिविर में उपस्थित लोगो को योजनाओं का लाभ उठाने एवं उसका सदुपयोग करने हेतु प्रेरित किया।
शिविर में उपस्थित सदस्यों ने इस आयोजन की सराहना की।
Related Posts